IGNOU: जुलाई सत्र के लिए इग्नू ने शुरू किया री-रजिस्ट्रेशन, नए पोर्टल पर बनाना होगा अकाउंट

IGNOU के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 30 जून है. यानी 30 जून के बाद स्टूडेंट्स री-रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे.

IGNOU: जुलाई सत्र के लिए इग्नू ने शुरू किया री-रजिस्ट्रेशन, नए पोर्टल पर बनाना होगा अकाउंट

IGNOU ने री-रजिस्ट्रेशन शुरू किया है.

नई दिल्ली:

IGNOU Re- Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने समर्थ पोर्टल (Samarth portal) पर जुलाई 2020 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट्स जुलाई सत्र के लिए इग्नू की वेबसाइट के जरिए समर्थ पोर्टल (Samarth portal) पर एक्सेस कर सकते हैं. IGNOU के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 30 जून है. यानी 30 जून के बाद स्टूडेंट्स री-रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे.

बता दें पुराने लिंक (onlinerr.ignou.ac.in) को नए पोर्टल के लिंक के साथ अटैच कर दिया गया है. इसलिए स्टूडेंट्स पुराने लिंक का इस्तेमाल करके भी समर्थ पोर्टल (Samarth portal) को एक्सेस कर सकते हैं. नया पोर्टल ignou.samarth.edu.in स्टूडेंट्स को 'सिंगल-विंडो' प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस पोर्टल पर स्टूडेंट्स के लिए इग्नू की कई सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिसका स्टूडेंट्स आगे भी लाभ उठा सकते हैं. 

स्टूडेंट्स इस पोर्टल के माध्यम से अपने पते में बदलाव कर सकते हैं, परीक्षा केंद्र, कोर्स और क्षेत्रीय केंद्र में भी बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा एग्जाम फॉर्म भी जमा कर सकते हैं. ये सब बदलाव स्टूडेंट्स पोर्टल में लॉग इन करके कर सकते हैं. 

बता दें कि नए पोर्टल पर सभी स्टूडेंट्स को अपना नया यूजर अकाउंट बनाना होगा. अगर स्टूडेंट्स का पुराने पोर्टल में पहले से अकाउंट बना हुआ है, तभी भी स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से नए पोर्टल पर एक नया अकाउंट बनाना होगा. 

स्टूडेंट्स जब रजिस्टर और लॉग इन करेंगे तो उन्हें री -रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने का ऑप्शन मिलेगा. बता दें कि पोर्टल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जो स्टूडेंट्स जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने के योग्य है केवल वही री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म को एक्सेस कर सकेंगे. अगर किसी भी स्टूडेंट्स को री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में कोई परेशानी सामने आती है तो वे अपने संबंधित क्षेत्रीय केंद्र को सूचित कर सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जुलाई 2020 में जिन 49 प्रोग्राम्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन की जानी है उसमें से 35 पोर्टल पर उपलब्ध हैं. बचे हुए प्राग्राम्स पर काम चल रहा है. किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं. 
 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत