IGNOU Re- Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने समर्थ पोर्टल (Samarth portal) पर जुलाई 2020 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट्स जुलाई सत्र के लिए इग्नू की वेबसाइट के जरिए समर्थ पोर्टल (Samarth portal) पर एक्सेस कर सकते हैं. IGNOU के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 30 जून है. यानी 30 जून के बाद स्टूडेंट्स री-रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे.
बता दें पुराने लिंक (onlinerr.ignou.ac.in) को नए पोर्टल के लिंक के साथ अटैच कर दिया गया है. इसलिए स्टूडेंट्स पुराने लिंक का इस्तेमाल करके भी समर्थ पोर्टल (Samarth portal) को एक्सेस कर सकते हैं. नया पोर्टल ignou.samarth.edu.in स्टूडेंट्स को 'सिंगल-विंडो' प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस पोर्टल पर स्टूडेंट्स के लिए इग्नू की कई सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिसका स्टूडेंट्स आगे भी लाभ उठा सकते हैं.
स्टूडेंट्स इस पोर्टल के माध्यम से अपने पते में बदलाव कर सकते हैं, परीक्षा केंद्र, कोर्स और क्षेत्रीय केंद्र में भी बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा एग्जाम फॉर्म भी जमा कर सकते हैं. ये सब बदलाव स्टूडेंट्स पोर्टल में लॉग इन करके कर सकते हैं.
बता दें कि नए पोर्टल पर सभी स्टूडेंट्स को अपना नया यूजर अकाउंट बनाना होगा. अगर स्टूडेंट्स का पुराने पोर्टल में पहले से अकाउंट बना हुआ है, तभी भी स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से नए पोर्टल पर एक नया अकाउंट बनाना होगा.
स्टूडेंट्स जब रजिस्टर और लॉग इन करेंगे तो उन्हें री -रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने का ऑप्शन मिलेगा. बता दें कि पोर्टल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जो स्टूडेंट्स जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने के योग्य है केवल वही री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म को एक्सेस कर सकेंगे. अगर किसी भी स्टूडेंट्स को री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में कोई परेशानी सामने आती है तो वे अपने संबंधित क्षेत्रीय केंद्र को सूचित कर सकते हैं.
जुलाई 2020 में जिन 49 प्रोग्राम्स के लिए री-रजिस्ट्रेशन की जानी है उसमें से 35 पोर्टल पर उपलब्ध हैं. बचे हुए प्राग्राम्स पर काम चल रहा है. किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं