ICAI CA Final और CPT Result 2017 घोषित, Icaiexam.icai.org पर चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) और सीए फाइनल एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट Icaiexam.icai.org पर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर व एग्जाम रोल नंबर की जरूरत होगी.
इंस्टीट्यूट ने रिजल्ट के अलावा सीए फाइनल की मेरिट लिस्ट भी जारी है. मेरिट लिस्ट उन स्टूडेंट्स के नाम हैं जिन्होंने कम से कम 55 फीसदी या इससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. फाइनल एग्जाम की ये लिस्ट पहले 50 रैंक होल्डर्स की है.
इस साल मई में दुनिया भर के 372 केंद्रों पर हुई अंतिम परीक्षा में 1,32,007 उम्मीदवार शामिल हुए. इस साल जून में हुए सीपीटी के लिए 93,262 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया.
सीपीटी या प्रवेश परीक्षा साल में दो बार जून व दिसंबर में आयोजित होती है. इसी तरह अंतिम परीक्षा द्विवार्षिक तौर पर मई व नवंबर में होती है.
यूं चेक करें रिजल्ट
ICAI की वेबसाइट Icaiexam.icai.org पर जाएं
CA Final Exam Result/CPT Result लिंक पर क्लिक करें
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालें
कैप्चा कोड डालें
'Check Result' के बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट देखें
अगर आप अपने ईमेल पर रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
इसके अलावा रिजल्ट एसएमएस करने की भी व्यवस्था है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा CAFNL <space> आपका 6 अंकों का रोल नंबर. और भेज दें 58888 पर.
इंस्टीट्यूट ने रिजल्ट के अलावा सीए फाइनल की मेरिट लिस्ट भी जारी है. मेरिट लिस्ट उन स्टूडेंट्स के नाम हैं जिन्होंने कम से कम 55 फीसदी या इससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. फाइनल एग्जाम की ये लिस्ट पहले 50 रैंक होल्डर्स की है.
इस साल मई में दुनिया भर के 372 केंद्रों पर हुई अंतिम परीक्षा में 1,32,007 उम्मीदवार शामिल हुए. इस साल जून में हुए सीपीटी के लिए 93,262 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया.
सीपीटी या प्रवेश परीक्षा साल में दो बार जून व दिसंबर में आयोजित होती है. इसी तरह अंतिम परीक्षा द्विवार्षिक तौर पर मई व नवंबर में होती है.
ICAI CA Final और CPT Result 2017 घोषित
यूं चेक करें रिजल्ट
ICAI की वेबसाइट Icaiexam.icai.org पर जाएं
CA Final Exam Result/CPT Result लिंक पर क्लिक करें
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालें
कैप्चा कोड डालें
'Check Result' के बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट देखें
अगर आप अपने ईमेल पर रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
इसके अलावा रिजल्ट एसएमएस करने की भी व्यवस्था है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा CAFNL <space> आपका 6 अंकों का रोल नंबर. और भेज दें 58888 पर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं