GBSHSE 12वीं के नतीजे घोषित, Gbshse.gov.in पर करें चेक
गोवा माध्यमिक एंव उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने नतीजों की घोषणा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह साढ़े 10 बजे की. 12वीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. बोर्ड स्टेटमेंट ऑफ मार्क्स और सर्टिफिकेट शुक्रवार को वितरित करेगा. मार्क्सशीट वितरित किए जाने का पूरा शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है.
जीबीएसएचएसई यानी गोवा एजुकेशन बोर्ड, सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है. साल 2016 में 10वीं में 20 हजार छात्र और 12वीं में 16901 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 8739 लड़कियां और 8162 लड़कों ने भाग लिया था.
ऐसे देखें परिणाम
गोवा एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर जारी किए हैं. परिणाम देखने के लिए-
http://www.examresults.net/
http://www.knowyourresult.com/
http://www.goa12.knowyourresult.com/
http://www.indiaresults.com/
http://www.schools9.com/
करियर और एजुकेशन से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें.
जीबीएसएचएसई यानी गोवा एजुकेशन बोर्ड, सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है. साल 2016 में 10वीं में 20 हजार छात्र और 12वीं में 16901 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 8739 लड़कियां और 8162 लड़कों ने भाग लिया था.
GBSHSE ने घोषित किया 12 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
ऐसे देखें परिणाम
गोवा एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.gov.in पर जारी किए हैं. परिणाम देखने के लिए-
- गोवा एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं. यहां क्लिक करें.
- इसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब जो पेज खुला है उसमें अपने रोल नंबर ड़ालें.
- रिजल्ट आपके सामने है.
- इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
http://www.examresults.net/
http://www.knowyourresult.com/
http://www.goa12.knowyourresult.com/
http://www.indiaresults.com/
http://www.schools9.com/
करियर और एजुकेशन से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
GBSHSE HSC Result 2017, HSSC, HSSC Class 12 Exam Results, HSSC Class 12 Exam Result, Goa GBSHSE Board Class 12 Results, Declared On April 27, गोवा जीबीएसएचएसई बोर्ड 12वीं के नजीते