GATE Exam 2023 आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार, आज खुलेगी एप्लीकेशन विंडो 

GATE 2023: गेट 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज खोल दी जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in से उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंगे. 

GATE Exam 2023 आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार, आज खुलेगी एप्लीकेशन विंडो 

GATE Exam 2023 आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार

नई दिल्ली:

GATE Exam 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ( IIT Kanpur) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया आज से शुरू कर रहा है. जिन उम्मीदवारों ने गेट 2023 आवेदन फॉर्म को भरा और उसमें कुछ गलती रह गई है, वे अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. आईआईटी कानपुर गेट 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज, 4 नवंबर 2022 को खोल देगा. इच्छुक उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in से अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंगे. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 11 नवंबर 2022 तक खुलेगी. 

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर आया ये नया अपडेट

गेट 2023 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. गेट 2023 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने नामांकन आईडी या ईमेल पते और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.

जेएनयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, jnuee.jnu.ac.in से करें चेक 

इनमें कर सकेंगे बदलाव 

GATE 2023 आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार अपने अपने नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, पता, कॉलेज विवरण, माता-पिता या अभिभावकों के विवरण, परीक्षा पत्र, अतिरिक्त परीक्षा पत्र, मौजूदा पेपर और परीक्षा शहर में परिवर्तन कर सकते हैं.

GATE 2023: आवेदन फॉर्म में सुधार के इन स्टेप को फॉलो करें-

1.सबसे पहले उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitk.ac.in पर जाएं. 

2. होमपेज पर गेट 2023 मॉडिफाइड लिंक पर क्लिक करें.

3.फिर लॉग इन करने के लिए नामांकन आईडी या ईमेल पता और पासवर्ड दर्ज करें.

4.इसके बाद गेट 2023 आवेदन फॉर्म में जिसमें सुधार करना चाहते हैं उसमें जरूरी  बदलाव करें. 

5. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Video: प्रदूषण से घुटा रहा है दिल्ली का दम, खतरनाक स्तर पर AQI

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com