विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर आया ये नया अपडेट

CBSE Board Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का छात्रों को इंतजार है. डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी. 

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर आया ये नया अपडेट
CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर आया ये नया अपडेट
नई दिल्ली:

CBSE 10th, 12th board exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. आमतौर पर सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट परीक्षा से 45 दिन पहले जारी करती है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई नंवबर के अंत तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर देगा. हालांकि इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट के साथ ही सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के फरवरी माह में होने की घोषणा कर दी थी. बोर्ड परीक्षा (board exams) 15 फरवरी से शुरू होगी. हालांकि बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट दिसंबर-अंत या जनवरी की शुरुआत में आ सकती है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (CBSE Board Exam datesheet) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.nic.in या cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी.

जेएनयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, jnuee.jnu.ac.in से करें चेक 

सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE class 12th board exam) की फेक डेटशीट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल हो रही डेटशीट पर सीबीएसई ने कहा कि यह फेक है और बोर्ड परीक्षा की इन तारीखों को बोर्ड ने जारी नहीं किया है. 

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा अगले साल से केवल एक टर्म में होगी. कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. जबकि शेष 20 अंक प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के लिए आवंटित किए जाएंगे. इंटर्नल च्वाइस या एमसीक्यू पिछले साल की तरह प्रश्न पत्रों का हिस्सा होंगे.

बोर्ड ने सिलेबस में भी बदलाव किया है. बोर्ड पिछले दो साल से 30 प्रतिशत के कम पाठ्यक्रम से 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित कर रहा था. साल 2023 से 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर सीबीएसई वापसी करेगा. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2023 के सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर भी जारी कर दिए हैं. एक छात्र को परीक्षा पास करने के लिए सभी पांच विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

JNUEE 2022 PhD के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 7 दिसंबर से

Video: सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM के जन्मदिन पर विशेष : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कितना जानते हैं आप...?
CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर आया ये नया अपडेट
IGNOU TEE December 2022 एग्जाम फॉर्म भरने की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई 
Next Article
IGNOU TEE December 2022 एग्जाम फॉर्म भरने की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com