GATE 2024 Registration: गेट 2024 परीक्षा का आयोजन अगले साल फरवरी में किया जाना है. फिलहाल गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है, जो अभी 29 सितंबर तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेट 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. ताजा अपडेट है कि भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने गेट 2024 (GATE 2024) परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है. साल 2024 की गेट परीक्षा का नया पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं.
इस साल आईआईएससी बैंगलोर, गेट 2024 परीक्षा का आयोजन 30 पेपरों के लिए करेगा. पिछले साल 29 पेपरों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. हालांकि गेट टेस्ट पेपर कुल 100 अंकों के लिए होगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में 180 मिनट के लिए होगा. जनरल एप्टीट्यूड से 15 अंक, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स से 13 अंक और संबंधित विषय से 72 अंकों के लिए प्रश्न होंगे.
परीक्षा में जनरल एप्टीट्यूड के साथ उम्मीदवार द्वारा चयनित पेपर शामिल होंगे. गेट परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन(MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) से प्रश्न होंगे. गेट में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. नेगेटिव मार्किंग केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) के लिए होगा. मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप के प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
गेट परीक्षा में प्रश्न एक या 2 अंक के लिए होगा. एक मार्क्स वाले प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 1/3 अंकों की कटौती की जाएगी. वहीं 2 अंक वाले प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 1/3 अंकों की कटौती की जाएगी.
गेट 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to Apply GATE 2024 Online Form
IISC GATE की आधिकारिक वेबसाइट,gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध “लॉगिन” टैब पर क्लिक करें.
उम्मीदवारों को “goaps.iisc.ac.in/login लॉगिन विंडो पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा.
गेट 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए एक वैध ईमेल पता, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
पंजीकरण के बाद, क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें.
व्यक्तिगत, शैक्षणिक विवरण दर्ज करके गेट एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए गेट की एक प्रति डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं