GATE 2025 Marking Scheme: गेट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से किया जाना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड आज, 7 जनवरी को जारी किया जाएगा. गेट 2025 (GATE 2025) परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. गेट 2025 में 30 टेस्ट पेपर होंगे और एक उम्मीदवार अधिकतम दो पेपर दे सकता है. यह परीक्षा सीबीटी मोड में दो सत्र में ली जाएगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. गेट 2025 परीक्षा में कुल 65 प्रश्न होंगे. कुल 65 प्रश्नों में से 10 प्रश्न जनरल एप्टीट्यूड और 55 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे. गेट स्कोर रिजल्ट की घोषणा की तारीख से तीन साल के लिए वैलिड होता है, जिसका इस्तेमाल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिले के साथ कई सरकारी नौकरियों को पाने में किया जाता है. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. ऐसे में यह आपका पहला अटेम्प्ड है तो गेट 2025 मार्किंग स्कीम को अच्छी तरह से समझ लें.
GATE 2025 एडमिट कार्ड जारी, 30 पेपरों के लिए गेट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू, एग्जाम पैटर्न डिटेल में
गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक कटेंगे
गेट 2025 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग है. गेट में प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक जबकि गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. गेट 2025 परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक या 2 अंक के लिए होगा. इस परीक्षा में प्रश्नों के तीन प्रकार होंगे- मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन (MCQ), मल्टीपल सिलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न. अगर आपने 1 अंक वाले एमसीक्यू वाले प्रश्न का गलत उत्तर दिया है तो आपके 1/3 अंक काटे जाएंगे. वहीं आपने 2 अंक वाले एमसीक्यू वाले प्रश्न के गलत उत्तर दिए हैं तो आपके 2/3 अंक कटेंगे. गेट परीक्षा में मल्टीपल सिलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्नों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. साथ ही किसी भी प्रश्न के लिए कोई आंशिक निगेटिव मार्किंग नहीं है.
गेट 2025 परीक्षा में AR, CY, DA, EY, GG, MA, PH, ST, XH और XL पेपरों को छोड़कर सभी पेपर कुल 100 अंकों के लिए होंगे. इसमें जनरल एप्टीट्यूट से 15 अंक, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स से 13 अंक और सब्जेक्ट से संबंधित 72 अंकों के लिए प्रश्न होंगे.
गेट 2025 में R, CY, DA, EY, GG, MA, PH, ST, XH और XL पेपर कुल 100 अंकों के लिए होगा, जिसमें जनरल एप्टीट्यूट के 15 अंक और विषय से संबंधित 85 अंकों के लिए प्रश्न होंगे.
गेट 2025 इंजीनियरिंग साइंस एग्जाम पैटर्न
इंजीनियरिंग साइंस टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित होने वाले स्टूडेंट यह जान लें कि जनरल एप्टीट्यूड के 15 अंक,
इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स (अनिवार्य) से 11 प्रश्नों के लिए 15 अंक वहीं XE सेक्शन B से H में से कोई भी दो के लिए 35 अंकों के लिए 22 प्रश्न होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं