GATE 2019 Result: गेट परीक्षा का रिजल्ट gate.iitm.ac.in पर जारी, यहां एक क्लिक में करें चेक

GATE Result 2019 जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को लॉग इन करना होगा.

GATE 2019 Result: गेट परीक्षा का रिजल्ट gate.iitm.ac.in पर जारी, यहां एक क्लिक में करें चेक

GATE Result 2019 ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जारी किया गया है.

खास बातें

  • गेट परीक्षा का रिजल्ट जारी.
  • स्टूडेंट्स रिजल्ट gate.iitm.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
  • परीक्षा 2, 3,9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी.
नई दिल्ली:

गेट 2019 परीक्षा का रिजल्ट (Gate 2019 Result) जारी कर दिया गया है. परीक्षा का रिजल्ट (Gate Result 2019) ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (Gate Exam Result) इस वेबसाइट पर जाकर ही चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद गेट की वेबसाइट क्रैश हो गई है, लेकिन उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं है. वेबसाइट कुछ समय बाद फिर से काम करने लगेगी. बता दें कि गेट 2019 स्कोर कार्ड 20 मार्च को जारी किया जाएगा. स्कोर कार्ड आप 31 मई तक चेक कर पाएंगे. बता दें कि हाल ही में गेट परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और फाइनल आंसर-की जारी कर की गई थी. गेट 2019 (Gate 2019) परीक्षा 2, 3,9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 2 शिफ्ट में हुई थी. गेट परीक्षा (Gate 2019 Exam) आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की गई थी. ग्रेजुएट एप्टीटियूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एक आल इंडिया एग्जाम है, जो इंजीनियरिंग के सभी विषयों के लिए होता है. गेट की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होती है. इस परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स को आईआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन मिलता है.

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एक क्लिक में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Gate 2019 Result
 

Gate 2019 Result ऐसे करें चेक
 

स्टेप 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर लॉग इन (Gate 2019 Login) करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

अन्य खबरें
GATE 2019 Result: जारी हुआ गेट परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
कांस्टेबल से एसडीएम बनने का सफर : बलिया के श्याम बाबू ने मेहनत से सपने किए साकार

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com