विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2025

Free Coaching: राजस्थान प्रतियोगी परीक्षा की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, आवेदन करने का एक और मौका

Free Coaching: राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत युवाओं के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा दी है. जिसकी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है.

Free Coaching: राजस्थान प्रतियोगी परीक्षा की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, आवेदन करने का एक और मौका
नई दिल्ली:

Free Coaching: अगर आप फ्री में IAS और REET की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, और लेकिन पैसे की समस्या आपके प्रतिभा के बीच आ रही है तो अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत युवाओं के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा दी है. जिसकी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसकी लास्ट डेट 12 अप्रैल 2025 है. लास्ट डेट की तारीखों को बढ़ाया गया है, जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर लें. छात्रों ने डिमांड की थी कि तारीखों  को आगे बढ़ाया जाए. 

फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है. योजना के तहत अलग-अलग प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित एडमिशन परीक्षाओं और सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी ऑनलाईन पोर्टल anupratiyojana.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कुछ पात्रता होनी चाहिए.

मुखयमंत्री अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना की पात्रता

A) अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हों

B) अभ्यर्थी (1) अनुसूचित जाति (ii) अनुसूचित जनजाति (II) अन्य पिछड़ा वर्ग (iv) अति-पिछड़ा वर्ग (vi) अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य (vii) विशेष योग्यजन हो। (v) आर्थिक पिछड़ा वर्ग से आते हों

C) अभ्यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक राजकीय कार्मिक नही है तो माता-पिता/अभिभावक (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुये यदि है तो) की वार्षिक आय रूपये 8,00,000/- तक हो. 'अथवा अभ्यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक राजस्थान सरकार में राजकीय कार्मिक है तो कार्मिक का पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल 11 तक हो और सकल वेतन एवं अन्य समस्त स्रोतों सहित कुल वार्षिक पारिवारिक आय रूपये 8,00,000/- तक हो। 'अथवा' अभ्यर्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक केन्द्र सरकार में राजकीय कार्मिक है तो पे मैट्रिक्स का अधिकतम लेवल 6 तक हो और सकल वेतन एवं अन्य समस्त स्रोतो सहित कुल वार्षिक पारिवारिक आय रूपये 8,00,000/- तक हो.

D) विद्यार्थी द्वारा पूर्व में राज्य सरकार की इस निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ प्राप्त नही किया गया है की पोर्टल द्वारा स्वतः ही जाँच की जावेगी। यहाँ योजना का लाभ लेने से तात्पर्य यह होगा कि विद्यार्थी द्वारा पूर्व के किसी सत्र में योजनान्तर्गत चयनित होकर कोचिंग संस्थान में ज्वॉईन कर लिया गया हो. योजना के आवेदन में भरे गये सभी तथ्य एवं जानकारी तथा अपलोड किये गये समस्त दस्तावेज पूर्ण एवं सत्य होने के संबंध में पोर्टल पर विद्यार्थी द्वारा स्व-घोषणा का कॉलम मार्क किये बगैर आवेंदन पोर्टल पर सब्मिट नही हो सकेगा.

E) यदि कोई अभ्यर्थी केन्द्र / राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम/आयोग/बोर्ड/अन्य किसी शासकीय निकाय में नियमित राजकीय कार्मिक के रूप में सेवारत है तो वह अभ्यर्थी कोचिंग योजनान्तर्गत पात्र नही होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com