विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2024

विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके आने वाले छात्रों के लिए FMGE 2024 परीक्षा 6 जुलाई को, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी 

FMGE June 2024: चीन, रूसिया, यूक्रेन सहित अन्य देशों से एमबीबीएस की डिग्री लेकर आने वाले छात्रों को भारत में डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए एफएमजीई परीक्षा देनी होती है. इस परीक्षा में केवल भाग लेना ही नहीं बल्कि पास करना भी जरूरी होता है. 

विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके आने वाले छात्रों के लिए FMGE 2024 परीक्षा 6 जुलाई को, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी 
विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके आने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट के लिए FMGE 2024 परीक्षा 6 जुलाई को
नई दिल्ली:

FMGE 2024 Exam: विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके आने वाले छात्रों के लिए एफएमजीई 2024 यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE 2024) का आयोजन शनिवार, 6 जुलाई को किया जा रहा है. एफएमजीई जून 2024 परीक्षा देशभर के 50 शहरों के 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

परीक्षा का प्रारूप

एफएमजीई परीक्षा 300 मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन होते हैं. सभी प्रश्न केवल इंग्लिश लैंग्वेज में होते हैं. पेपर के दो भाग होते हैं, जिनमे से प्रत्येक में 150 प्रश्न होते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए छात्रों को 150 मिनट का समय दिया जाता है. दोनों भागों के बीच छात्रों को एक छोटा ब्रेक मिलता है. प्रत्येक भाग कई मल्टीपल टाइम बाउंड सेक्शन में विभाजित होता है, जिसे छात्रों को उसके आवंटित समय के भीतर पूरा करना होता है. स्टूडेंट उस सेक्शन का समय बीत जाने के बाद उत्तरों की समीक्षा या संशोधन नहीं कर सकते. पिछले सेक्शन के आवंटित समय के पूरा होने के बाद अगला सेक्शन अपने आप शुरू हो जाएगा.

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल और नोटिफिकेशन, ऐसे करें डाउनलोड

पास होने के लिए चाहिए 150 अंक

चीन, रूसिया, यूक्रेन सहित अन्य किसी भी देशों से एमबीबीएस की डिग्री लेकर आने वाले सभी छात्रों भारत में डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए एफएमजीई परीक्षा देनी होती है. इस परीक्षा में केवल भाग लेना ही नहीं बल्कि पास करना भी जरूरी होता है. एफएमजीई परीक्षा में पास होने के लिए एक छात्र को 300 में से कम से कम 150 अंक लाने की जरूरत होती है. पात्र छात्रों के रिजल्ट पास या फेल के तौर पर एनबीईएमएस (NBEMS) की वेबसाइट पर जारी किए जाते हैं.

NEET PG 2024 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, गृह मंत्रालय करेगा परीक्षा की निगरानी, ​​परीक्षा से ठीक 2 घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र

एनबीईएमएस से प्रमाणपत्र

पात्र छात्रों को बायोमेट्रिक/फेस आईडी वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद एनबीईएमएस से स्क्रीनिंग टेस्ट पास प्रमाणपत्र मिलता है. एफएमजीई में रिजल्ट के रीवैल्यूशन या ग्रेस मार्क्स दिए जाने का कोई ऑप्शन नहीं होता है. विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करके आने वाला स्टूडेंट एफएमजीई परीक्षा को कई बार दे सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com