विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2016

ऑफिस में बरकरार रखना चाहते हैं अपनी फ्रेंडशिप, तो गलती से भी शेयर न करें ये 5 बातें

ऑफिस में बरकरार रखना चाहते हैं अपनी फ्रेंडशिप, तो गलती से भी शेयर न करें ये 5 बातें
नई दिल्ली: जॉब करने वालों का ज्यादातर समय ऑफिस के साथियों के साथ ही गुजरता है, लेकिन इतना समय साथ बिताने के बाद भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ऑफिस फ्रैंड्स आपके सच्चे हितैषी होते हैं. ऑफिस फ्रेंड्स आपके प्रोफेशनल फ्रेंड्स होते हैं इसलिए उनसे कभी भी अपने सीक्रेट्स शेयर नहीं करने चाहिए. जानिए ऐसी पांच बातों के बारे में जो आपको अपने ऑफिस फ्रेंड्स के साथ नहीं करनी चाहिए कभी शेयर...

पर्सनल बातें 
आपको अपनी पर्सनल और ऑफिस की लाइफ को कभी भी साथ में नहीं जोड़ना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि आपकी लाइफ से जुड़ी अहम बातें महज ऑफिस गॉसिप बन कर न रह जाएं, तो इसके लिए ऑफिस फ्रेंड्स के साथ कभी भी अपने सीक्रेट्स और पर्सनल बातें शेयर न करें.

सैलरी
ऑफिस में आपके साथ काम करने वाले भले ही आपके कितने भी करीबी क्यों न हो, लेकिन अपनी सैलरी के बारे में उन्हें सीधे तौर पर कभी नहीं बताना चाहिए. इसका आपकी जॉब या फिर प्रमोशन पर बुरा  असर पड़ सकता है. आपको शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा, लेकिन खुद को आपका दोस्त बताने वाला शख्स ही बॉस से आपकी चुगली कर सकता है. सैलरी ऑफिस फ्रेंडशिप के बीच में बड़ी आसानी से दरार ला सकती है.

जॉब सैटिस्फैक्शन
हर किसी को अपनी जॉब से कोई न कोई परेशानी जरूर होती है, लेकिन ये बात ऑफिस में बोलनी सही नहीं है. इससे आपके साथियों के बीच ये मैसेज जाता है कि आप अपने काम को लेकर गंभीर नहीं है. साथ ही ऑफिस में इससे आपकी क्रेडिबिलिटी पर भी सवाल उठते हैं.

वीकेंड मस्ती 
कल तो मैंने इतनी पी ली थी- अक्सर लोग दफ्तर में ऐसी कहानियां सुनाते मिल जाते हैं. लोग भले ही आपकी पिछली रात या वीकेंड की मस्ती और आज के हैंगओवर की कहानी सुनकर मजे लेते हों लेकिन इससे आपकी छवि बिगड़ती ही है. इससे आपके साथियों के बीच आप पर भरोसा कम होता है और आपकी प्रोफेशनल छवि कमजोर होती है.  

दूसरों के बारे में आपकी राय
अक्सर ऑफिस में दो लोगों के बीच बातचीत का सबसे पसंदीदा विषय कोई तीसरा साथी ही होता है. याद रखिए अगर कोई सहकर्मी आपसे किसी और के बारे में बात कर रहा है या शिकायत कर रहा है तो संभव है कि वह आपके बारे में भी ऐसा करता होगा. किसी के भी सामने अपने सहकर्मी के बारे में कोई नेगेटिव राय जताने से बचें क्योंकि यह बाद में आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Office, Work Place Behaviour, Work Culture, Work Culture In Office, ऑफिस, दफ्तर, Office Friendship, Office Colleagues, जॉब टिप्स, जॉब, नौकरी, Office Tips, Job Tips
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com