विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2018

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की कट ऑफ, जानिए किस कॉलेज में कितने अंको पर मिलेगा एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज, गार्गी कॉलेज, स्टीफंस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज ने अपनी कट ऑफ जारी कर दी है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की कट ऑफ, जानिए किस कॉलेज में कितने अंको पर मिलेगा एडमिशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों ने कट-ऑफ जारी कर दी है
नई दिल्ली: श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के अलावा अन्य कॉलेजों ने भी कट-ऑफ जारी की है.श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ​ की कट-ऑफबीए(ऑनर्स)​
  • जनरल: 97.75 फीसदी
  • ओबीसी: 95.50 फीसदी
  • एससी: 92.75 फीसदी
  • एसटी: 87.50 फीसदी
  • पीडब्लूडी: 86.75 फीसदी
  • कश्मीरी माइग्रेंट्स:88.75 फीसदी
बीए इकॉनोमिक्स (ऑनर्स) 
  • जनरल: 98.50 फीसदी
  • ओबीसी: 96.75 फीसदी
  • एससी: 94.25 फीसदी
  • एसटी: 92.50 फीसदी
  • पीडब्लूडी: 94.50 फीसदी
  • कश्मीरी माइग्रेंट्स: 95.50 फीसदी
हंसराज कॉलेज कट-ऑफ

हिंदू कॉलेज
इंग्लिश: 98 फीसदी 
फिजिक्स: 98 फीसदी 
इकनॉमिक ऑनर्स:  98 फीसदी 

गार्गी कॉलेज
अप्लाइड साइकलॉजी:  97 फीसदी 
इकनॉमिक्स:  97 फीसदी 
मैथमेटिक्स :  97 फीसदी 

स्टीफंस कॉलेज
इकनॉमिक्स:  98.75 फीसदी 

किरोड़ीमल कॉलेज
किरोड़ीमल कॉलेज ने बी-कॉम के लिए सबसे ऊंची कट ऑफ लिस्ट जारी की है. यहां बी-कॉम में 97.75 % वालों को एडमिशन मिलेगा, पिछले साल के मुकाबले कट-ऑफ में 0.5 फीसदी प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

VIDEO: अधर में पड़ सकता है डीयू के हजारों छात्रों का भविष्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: