नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) साल 2019 के दिल्ली यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट (DUET) के रिजल्ट घोषित कर रही है. इसी कड़ी में अब 3 जुलाई, 4 जुलाई और 7 जुलाई को हुई बीपीएड, पत्रकारिता में पांच साल के इंटीग्रेटेड कोर्स, स्पेशल एजुकेशन में बीएड और बीएलएड की एंट्रेंस परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस पर आधारित कुछ पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग की सूची भी जारी कर दी है.
DU Entrance Test Result 2019: कैसे करें चेक?
स्टेप 1: NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: DUET July 2019 Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगले पेज पर DUET 2019 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी लॉगइन डिटेल्स डालकर सबमिट करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट देखें.
DUET 2019 Result: डायरेक्ट लिंक
डीयू के एंट्रेंस आधारित कोर्सेज की काउंसलिंग सूची
यूनिवर्सिटी ने निम्नलिखित कोर्सेज के लिए काउंसलिंग सूची और गाइडलाइंस जारी की हैं:
- बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकनॉमिक्स (बीए (H) बीई)
- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (BMS)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनांशियल इंवेस्टमेंट एनालिसिस) (बीबीए (FIA))
- बीटेक (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और मैथेमेटिकल इंवोशंस)(बीटेक (IT&MI))
- बीए ऑनर्स (आर्ट्स & सोशल साइंस) (बीए (H&SS))
- बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed)
- पत्रकारिता में पांच साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम
DUET 2019 काउंसलिंग सूची: डायरेक्ट लिंक
ऊपर बताए गए कोर्सेज का रैंक आधारित परिणाम 18-19 जुलाई 2019 को जारी किया जाएगा. जिन स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस टेस्ट दिया है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस दौरान थोड़ी-थोड़ी देर में दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट चेक करें.
बीएमएस/बीबीए (FIA)/बीए (H)बीई कोर्सेज और बीएलएड कोर्सेज के अभ्यर्थी रिजल्ट घोषित होने के बाद 24 घंटे के भीतर कॉलेज और कोर्सेज की प्रिफरेंस बदल सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने एडमिशन डैशबोर्ड में जाना होगा.
यूनिवर्सिटी इन कोर्सेज में एडमिशन की पहली लिस्ट 21 जुलाई को जारी करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं