विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

DUET PG 2022: एनटीए ने जारी किया दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की, चैलेंज का मौका इस तारीख तक

DUET PG 2022 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने डीयूईटी पीजी आंसर-की जारी कर दिया है. आंसर-की छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/duetexam से डाउनलोड कर सकते हैं.

DUET PG 2022: एनटीए ने जारी किया दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की, चैलेंज का मौका इस तारीख तक
DUET PG 2022: एनटीए ने जारी किया दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की
नई दिल्ली:

DUET PG 2022 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्टग्रेजुएट (PG) के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET 2022) का आंसर-की जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने डीयूईटी 2022 की परीक्षा दी है, वे डीयूईटी पीजी 2022 आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/duetexam से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. आंसर-की को डाउनलोड कर छात्र अपने आंसर से इसका मिलान कर सकते हैं. वहीं जो छात्र DUET PG 2022 आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे इस बात से परेशान मत हों. कारण कि एनटीए ने छात्रों की इस परेशानी को समझते हुए उन्हें DUET PG 2022 आंसर-की को चुनौती देने का विकल्प भी दिया है. 

UP NEET Counselling 2022 राउंड 1 काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर को वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए मत हो परेशान, तरीका यहां देखें

डीयूईटी पीजी 2022 आंसर-की से असहमत या संतुष्ट नहीं होने वाले छात्र आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट  nta.ac.in/dutexam पर क्रेडेंशियल का उपयोग करके आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं. बता दें कि आंसर-की चैलेंज विंडो 9 नवंबर से खुल गई. छात्र कल यानी 11 नवंबर 2022 तक डीयूईटी यूजी आंसर-की को चैंलेंज कर सकते हैं. 

CAT 2022: CAT mock test के लिए हो जाएं तैयार, IIM Bangalore ने एक्टिव किया लिंक

चैंलेंज फीस 200 रुपये

आंसर-की को चैलेंज करने के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा. छात्रों को प्रति प्रश्न 200 रुपये देना होगा. इस संबंध में डीयू (DU) ने अपने विज्ञप्ति  में कहा, "जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे नॉन रीफंडेवल प्रोसेसिंग फीस प्रति प्रश्न 200 / - (दो सौ रुपये केवल) का भुगतान करके आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं." 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जानिए कब से शुरू होगी यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया, शेड्यूल आउट

कल इतने बजे तक चैलेंज करें

प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से 11 नवंबर (रात 11:50 बजे तक) तक किया जा सकता है. डीयू ने कहा कि प्रोसेसिंग फीस के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. ये चुनौतियां केवल वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार की जाएंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com