CUET UG Exam 2023: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए सीयूईटी परीक्षा रविवार से शुरू हो गई है. आज सीयूईटी यूजी परीक्षा का दूसरा दिन है. सीयूईटी के दूसरे दिन नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है. इसके मुताबिक नोएड के सेक्टर 62 में एनटीए एग्जाम सेंटर में एक ही दिन में बड़ी संख्या में छात्रों को तीन शिफ्टों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देने के लिए बुलाया गया. लेकिन एग्जाम तय समय से डेढ़ घंटे बाद शुरू किया गया, जिससे छात्रों की हालात खराब होने लगी. गर्मी के कारण कई बच्चे बेहोश हो गएं. इसे लेकर छात्रों और अभिभावकों में काफी गुस्सा है.
गर्मी और प्यास से परेशान हुए बच्चे
बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि इन दिनों 42-43 तापमान चल रहा है. देश के विभिन्न जगहों से बच्चे इस सेंटर पर एग्जाम देने आए हैं. परीक्षा केंद्र पर पानी तक का इंतेजाम नहीं है. बच्चे गर्मी और प्यास से परेशान हो रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि यह लोकर स्टूडेंट का सेंटर होना चाहिए था ना कि बाहर राज्यों के बच्चों का.
CUET Admit Card 2023: 21 मई को होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी
शाम 5 बजे शुरू हुई परीक्षा
इस सेंटर पर परीक्षा शाम 5 बजे शुरू करने की बात कहते हुए एक पैरेंट ने कहा कि डेढ़ दो घंटे की देरी से परीक्षा शुरू होने पर बच्चे कहां जाएं. कोई इंतेजाम नहीं किए गए हैं बच्चे इस गर्मी में कहीं ठहर सकें. वहीं देरी से एग्जाम शुरू होने पर परीक्षा देरी से खत्म होगी, ऐसे में जो बच्चे दूर-दराज के इलाके से आए हैं, उन्हें घर वापसी में परेशानी होगी. यह पहली बार नहीं है जब सीयूईटी यूजी की बदइंतजामी की वजह से स्टूडेंट और पैरेंट्स परेशान हुए हैं. पिछले साल भी बड़ी संख्या में बच्चों ने एनटीए और यूजीसी चेयरमैन को सीयूईटी एग्जाम की बदइंतजामी की शिकायत की थी.
जून तक चलेगी परीक्षा
अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई से शुरू हो गई है, जो जून के पहले-दूसरे हफ्ते तक जारी रह सकती है. एनटीए के मुताबिक सीयूईटी यूजी परीक्षा को 1 और 2 जून के साथ-साथ 5 और 6 जून तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, 7 और 8 जून को भी यह परीक्षा हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं