CTET July 2022 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीटीईटी ( CTET) जुलाई 2022 नोटिफिकेशन को जल्द ही जारी किया जा सकता है. खबरों की मानें तो सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2022 नोटिफिकेशन इसी सप्ताह यानी 20 मई 2022 तक जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. नोटिफिकेशन के जारी होते ही योग्य उम्मीदवार सीटीईटी के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
बता दें कि सीटीईटी जुलाई 2022 की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक भर्ती में शामिल होने के योग्य होंगे. वहीं इस परीक्षा में पास ना होने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षक पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे. केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों, आदि समेत देश भर के केंद्रीय बोर्डों या राज्य बोर्डों से सम्बद्ध विद्यालयों में पहली से लेकर पांचवीं तक की कक्षाओं में प्राइमरी टीचर के तौर पर भर्ती और छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) की भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने लिए लिए सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. पहली कटेगरी के लिए उम्मीदावरों को पेपर 1 के लिए आवेदन करना होगा और दूसरी कटेगरी के लिए उम्मीदवार पेपर 2 के लिए आवेदन कर सकेंगे.
सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 21 जनवरी 2022 तक विभिन्न निर्धारित तारीखों पर किया था. सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 21 जनवरी 2022 तक विभिन्न निर्धारित तारीखों पर किया था. परीक्षा में पेपर 1 के लिए 18.92 लाख उम्मीदवारों और पेपर 2 के लिए 16.62 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. हालांकि, परीक्षा के दौरान पेपर 1 में 14.95 लाख उम्मीदवार और पेपर 2 में 12.78 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इन सम्मिलित हुए उम्मीदवारों में से 4.45 लाख उम्मीदवार पेपर 1 के आधार पर सफल घोषित किए गए थे और पेपर 2 में प्रदर्शन के आधार पर 2.20 लाख उम्मीदवार योग्य पाए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं