CTET Admit Card 2024: 21 जनवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है. हालांकि अभी तक सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. वहीं लेटेस्ट खबर है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सीटीईटी सिटी स्लिप और सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा. सीटीईटी 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा. संभावना है कि सीबीएससी सीटीईटी एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी होगा. छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.हालांकि सीबीएसई एडमिट कार्ड से पहले सीटीईटी 2024 परीक्षा शहर जारी करेगा.
कब जारी होगा सिटी स्लिप
सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी करने से पहले सीबीएसई एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. इससे उम्मीदवारों को उन शहरों के नाम का पता चल जाएगा, जहां उनका परीक्षा केंद्र होगा. उम्मीदवार सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप और सीटीईटी 2024 जनवरी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा. परीक्षा देशभर के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
सीटीईटी परीक्षा का पैटर्न
सीटीईटी परीक्षा के दो पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर ढाई घंटे के लिए होगा. पेपर 1 परीक्षा उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा पहली से 5वीं कक्षा तक के शिक्षक बनना चाहते हैं. वहीं पेपर 2 वे लोग दे सकते हैं जो कक्षा छठी से 8वीं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं.
सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड | How to download CTET Admit Card January Exam 2024?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाले और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं