CTET 2024 Admit Card: सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) का दूसरा सत्र दिसंबर में होना है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी 2024 परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. ऐसे में लाखों उम्मीदवारों को सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई जल्द ही सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा, जिसे उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूत होगी, ऐसे में उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अन्य दूसरी डिटेल के साथ तैयार रहना चाहिए.
सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा. खबरों की मानें तो सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड 10 दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि सीबीएसई ने अभी तक सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और समय के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 से पहले एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा. सीटीईटी 2024 सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप परीक्षा से 10 से एक हफ्ते पहले-पहले जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकेंगे.
सुबह 9 बजे से परीक्षा
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. सीटीईटी में दो पेपर होते हैं-पेपर-I और पेपर II. पेपर II की परीक्षा सुबह की पाली में यानी सुबह 9.30 बजे से जबकि पेपर I की परीक्षा शाम की पाली में होगी.
सीटीईटी में होते हैं दो पेपर
सीटीईटी पेपर I की परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों और पेपर II की परीक्षा कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों पात्रता निर्धारित करने के लिए होती है. जिन उम्मीदवारों ने दोनों लेवल यानी कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए आवेदन किया है, उन्हें दोनों पेपरों की परीक्षा में भाग लेना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं