UP Board Exam Time Table 2025: बोर्ड परीक्षाओं का सीजन आ रहा है, इसलिए तमाम स्टेट बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. यूपी बोर्ड परीक्षाएं 2025 (UP Board) फरवरी में शुरू होंगी जो मार्च तक चलेंगी. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल स्टूडेंट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी बोर्ड की सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी. इस बार बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्यदिवस में संपन्न होंगी.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी 2025 को हिन्दी एलिमिंट्री हिन्दी और हेल्थकेयर के साथ शुरू होगी और 7 मार्च 2025 को सिक्योरिटी विषय की परीक्षा के साथ खत्म होगी. वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा मिलिट्री साइंस और हिन्दी, जनरल हिन्दी के साथ 24 फरवरी 2025 को शुरू होगी और 12 मार्च 2025 को गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली, इलेक्ट्रिशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और प्लंबर भाषा के साथ खत्म होगी.
MP Board का नया नियम, 10वीं में लिया है Basic Math तो 11वीं में पूरक परीक्षा पास करना होगा जरूरी
दो सत्र में होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी.
54 लाख से अधिक स्टूडेंट
अगले साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. आंकड़ों की बात करें तो यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 38 हजार 597 स्टूडेंट भाग लेंगे, जिसमें हाईस्कूल में 27,40,151 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 स्टूडेंट परीक्षा देंगे.
नकल रोकने पर घटी स्टूडेंट की संख्या
यूपी बोर्ड परीक्षाएं पेपर लीक और नकल के चलते हमेशा से सुर्खियों में रहती है. पिछले कुछ सालों से राज्य सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कड़े इंतेजाम किए जाते हैं. रिपोर्ट की मानें तो इससे यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं