विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

Lockdown Extended: 3 मई तक बढ़ गया लॉकडाउन, बोर्ड परीक्षाओं और एंट्रेंस एग्‍जाम का क्‍या होगा?

कई राज्‍यों की बोर्ड परीक्षाएं, सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम (CBSE Board Exam) और CISCE की परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया था. 

Lockdown Extended: 3 मई तक बढ़ गया लॉकडाउन, बोर्ड परीक्षाओं और एंट्रेंस एग्‍जाम का क्‍या होगा?
Coronavirus Lockdown Extended Till May 3: स्‍थगित परीक्षाओं की तिथि और आगे बढ़ जाएगी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. इसका सीधा असर बोर्ड परीक्षओं और एंट्रेंस एग्‍जाम पर पड़ेगा, जिन्‍हें कोरोनावायरस (Coronavirus) के संकमण को फैलने से रोकने के लिए स्‍थगित कर दिया गया था. आपको बता दें कि देश भर में अब कोविड-19 (COVID-19) के 10 हजार से ज्‍यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. 

कई राज्‍यों की बोर्ड परीक्षाएं, सीबीएसई बोर्ड एग्‍जाम और CISCE की परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया था. 

ऐसे में कई राज्‍यों के बोर्ड पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बची हुई परीक्षाओं को कराए बिना ही रिजल्‍ट घोषित कर दिया जाएगा. वहीं सीबीएसई ने भी 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को न कराने का फैसला किया था. साथ ही यह भी कहा था कि 12वीं की मुख्‍य विषयों की बची हुई परीक्षाएं ही ली जाएंगी. वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्‍ली में हिंसा की वजह से जो स्‍टूडेंट 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं नहीं दे पाए थे उनके लिए फिर से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. 

इस बार कुल 30 लाख स्‍टूडेंट ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दी थीं. ऐसे में बोर्ड को चाहिए कि वह बेहद मुख्‍य परीक्षाओं को ही आयोज‍ित करवाए. 

जब बोर्ड से पेंडिंग एग्‍जाम को लेकर पूछा गया तो सीबीएसई के अधिकारी ने कहा कहा कि गाइडलाइंस कल जारी की जाएंगी. 

इस बीच केंद्र सरकार ने अभी तक इस बात पर फैसला नहीं किया है कि स्‍कूलों को कब तक बंद किया जाएगा. ओडिशा सरकार पहले ही स्‍कूलों को 17 जून तक बंद करने की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में सीबीएसई स्‍कूलों का भी इससे पहले खुलने की उम्‍मीद कम ही है.

वहीं दूसरी ओर, इंजीनियरिंग (JEE Main) और मेडिकल (NEET) एग्‍जाम को भी कोविड-19 के चलते पहले ही स्‍थगित किया जा चुका है. 

पिछले महीने जब पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था तब एनटीए (NTA) ने कहा था कि वह नीट और जेईई मेन की परीक्षाओं को मई के आखिरी हफ्ते में आयोजित कर सकता है. लेकिन अब पीएम ने 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. जाहिर है ऐसे में परीक्षाओं की तिथियों का और आगे बढ़ना स्‍वाभाविक है. 

इसी के साथ ग्रेजुए और पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज के दूसरे एग्‍जाम भी अब लॉकडाउन के बाद होने की ही उम्‍मीद है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com