विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2022

COMEDK UGET Counselling 2022: दूसरे राउंड का फेज 2 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक

COMEDK UGET Counselling 2022: COMEDK UGET काउंसलिंग 2022 राउंड 2 फेज टू अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- comedk.org पर घोषित कर दिया गया है.

COMEDK UGET Counselling 2022: दूसरे राउंड का फेज 2 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक
COMEDK UGET Result: आपकी सुविधा के लिए COMEDK UGET राउंड 2 फेज 2 अलॉटमेंट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.

COMEDK UGET 2022 Counselling: कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों (COMEDK) के कंसोर्टियम ने UGET काउंसलिंग 2022 राउंड 2 फेज टू अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. COMEDK UGET राउंड 2 फेज 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है. उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर या यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके COMEDK UGET सीट आवंटन पत्र की जांच कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. 

यूजी एडमिशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय CSAS राउंड 2 अलॉटमेंट लिस्ट आज होगा जारी

COMEDK UGET राउंड 2 चरण दो सीट आवंटन में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपनी पसंद (फ्रीज / फ्लोट) जमा करनी होगी और 3 नवंबर तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा. 'Accept' या 'Freeze' विकल्प का चयन करने वाले उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं और 3 नवंबर, 2022 तक शामिल होने की पुष्टि के लिए आवंटित कॉलेज में उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग के समय COMEDK UGET राउंड 2 आवंटन पत्र, आवश्यक दस्तावेज और दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपने साथ ले जानी होगी.

COMEDK UGET राउंड 2 फेज 2 अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं
  • उम्मीदवार के लॉग इन सेक्शन में जाएं और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • सबमिट करें और COMEDK UGET राउंड 2 फेज 2 के परिणाम देखें
  • आवंटित कॉलेज, पाठ्यक्रम और वरीयता क्रम संख्या की जांच करें
  • आवंटन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.

COMEDK UGET Round 2 Phase 2 Allotment Result: डाउनलोड करें

यदि उम्मीदवार को COMEDK UGET आवंटन पत्र डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है या आवंटन परिणाम में कोई विसंगति है, तो तुरंत अधिकारियों को हेल्पलाइन नंबर - 080 46671060, 72598 66683 पर या studenthelpdesk@comedk.org पर सूचित करें.

कुशलता के कदम : उषा-टाटा पावर ट्रेनिंग ने महिलाओं को बनाया और सशक्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com