विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2019

RRB NTPC Exam Date: कब आएगी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख?

RRB NTPC Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा की तारीख दिसंबर में जारी कर सकता है.

RRB NTPC Exam Date: कब आएगी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख?
RRB NTPC Exam: पहले चरण में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी.
नई दिल्ली:

RRB NTPC के उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) का इंतजार है. नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा सितंबर में होनी थी जो कि स्थगित हो चुकी है. ऐसे में अब आने वाले समय में रेलवे भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. आरआरबी अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया था कि बोर्ड एजेंसी की नियुक्ति के बाद भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा (RRB NTPC 2019 Exam) कराने के लिए एजेंसी की नियुक्ति में 1 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर में परीक्षा की तारीख जारी की जा सकती है. आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इस साल 28 फरवरी को एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी. 35 हजार से ज्यादा पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 पैटर्न (RRB NTPC Exam Pattern)

विषय                                  प्रश्नों की संखया    अंक    

जनरल अवेयरनेस                    40                 40
मेथ्स                                      30                 30
जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग   30                30
कुल                                     100               100

कुल समय- 90 मिनट
 

RRB NTPC Salary: एनटीपीसी सैलरी 
 

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
जूनियर टाइम कीपर- 19900
ट्रैन्स क्लर्क- 19900
कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500 
सीनियर टाइम कीपर- 29200 
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200 
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200
गुड्स गार्ड- 29200
स्टेशन मास्टर- 35400
कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35400 

अन्य खबरें
EPFO SSA Prelims Result: सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए फरवरी में जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए डिटेल


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
RRB NTPC Exam Date: कब आएगी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख?
सरकारी नौकरी: रेलवे ICF चेन्नई भर्ती 2024, अपरेंटिस के 1010 पद, जल्दी करें आवेदन
Next Article
सरकारी नौकरी: रेलवे ICF चेन्नई भर्ती 2024, अपरेंटिस के 1010 पद, जल्दी करें आवेदन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com