RRB NTPC के उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख (RRB NTPC Exam Date) का इंतजार है. नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा सितंबर में होनी थी जो कि स्थगित हो चुकी है. ऐसे में अब आने वाले समय में रेलवे भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. आरआरबी अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया था कि बोर्ड एजेंसी की नियुक्ति के बाद भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा (RRB NTPC 2019 Exam) कराने के लिए एजेंसी की नियुक्ति में 1 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर में परीक्षा की तारीख जारी की जा सकती है. आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इस साल 28 फरवरी को एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी. 35 हजार से ज्यादा पदों पर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 पैटर्न (RRB NTPC Exam Pattern)
विषय प्रश्नों की संखया अंक
जनरल अवेयरनेस 40 40
मेथ्स 30 30
जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग 30 30
कुल 100 100
कुल समय- 90 मिनट
RRB NTPC Salary: एनटीपीसी सैलरी
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900
जूनियर टाइम कीपर- 19900
ट्रैन्स क्लर्क- 19900
कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500
सीनियर टाइम कीपर- 29200
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200
गुड्स गार्ड- 29200
स्टेशन मास्टर- 35400
कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35400
अन्य खबरें
EPFO SSA Prelims Result: सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए फरवरी में जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए डिटेल