CLAT 2021: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम (CNLU) आज CLAT 2021 की फाइनल आंसर की जारी करेगा. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 का परिणाम कल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
जो उम्मीदवार CLAT 2021 में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम consortiumofnlus.ac.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. CNLU द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एक consolidated मेरिट लिस्ट 28 जुलाई को घोषित की जाएगी, और एक काउंसलिंग इनवाइट लिस्ट 29 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, यदि उम्मीदवार जिन्हें पहली से चौथी अलॉमेंट लिस्ट में सीटें अलॉट की गई हैं, वे अपना अनंतिम प्रवेश वापस लेना चाहते हैं, तो वे इसे 18 अगस्त, 2021 को या उससे पहले कर लेंगे. बता दें, CNLU ने आधिकारिक वेबसाइट पर CLAT 2021 के लिए कैलेंडर जारी किया है.
CNLU ने आधिकारिक वेबसाइट पर CLAT 2021 के लिए कैलेंडर जारी किया है, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने आज 23 जुलाई को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) आयोजित किया.
CLAT देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले UG और PG कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है.
बता दें, शेड्यूल के अनुसार प्रत्येक श्रेणी में सीटों की संख्या से लगभग पांच गुना अधिक संख्या में आमंत्रण मिलने पर 29 जुलाई से काउंसलिंग आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. काउंसलिंग प्रक्रिया 30 जुलाई को समाप्त होगी और उम्मीदवारों को सीट ब्लॉक करने के लिए 50,000- रुपये का भुगतान करना होगा.
पहली अलॉटमेंट लिस्ट 1 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीट को स्वीकार / लॉक करना होगा और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और 5 अगस्त से पहले NLU को फीस का भुगतान करना होगा.
दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट 9 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी और तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट 13 अगस्त को जारी की जाएगी. कंसोर्टियम ने आगे अधिसूचित किया है कि जिन उम्मीदवारों को पहली से चौथी अलॉटमेंट लिस्ट में सीटें आवंटित की गई हैं, वे अपना अनंतिम प्रवेश वापस लेना चाहते हैं, वे इसे 18 अगस्त, 2021 को या उससे पहले कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं