CHSE Odisha Result 2022: ओडिशा कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट शाम 4 बजे हो जाएं रेडी 

CHSE Odisha Result 2022: ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1 बजे के बाद कभी भी कर सकता है. 12वीं आर्ट्स के छात्र सीएचएसई 12वीं का रिजल्ट (CHSE Odisha Result 2022) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in से चेक कर सकते हैं.

CHSE Odisha Result 2022: ओडिशा कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट शाम 4 बजे हो जाएं रेडी 

CHSE Odisha Result 2022: ओडिशा कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट चेक करने के लिए 4 बजे हो जाएं रेडी 

खास बातें

  • ओडिशा बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट की घोषणा आज
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जारी होगा
  • 12वीं आर्ट्स रिजल्ट आज शाम 4 बजे होगा जारी
नई दिल्ली:

CHSE Odisha Result 2022: ओडिशा बोर्ड (Odisha Board) कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट की घोषणा आज कर सकता है. खबरों की मानें तो काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE Odisha Result 2022) ने कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. सीएचएसई ओडिशा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 (CHSE Odisha 12th Arts Result 2022) आज, 8 अगस्त को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर शाम 4 बजे जारी किया जाएगा, जहां से  छात्र अपने ओडिशा 12वीं के रिजल्ट (Odisha 12th result) को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.JEE Main Result 2022 Declared Live: jeemain.nta.nic.in पर घोषित हुआ सत्र 2 का रिजल्ट, स्कोरकार्ड लिंक, कट ऑफ और टॉपर्स देखें

CHSE Odisha Result 2022: मंत्री ने रिजल्ट समय की पुष्टि की

सीएचएसई ओडिशा रिजल्ट 2022 (CHSE Odisha Result 2022) की तारीख, समय की पुष्टि कथित तौर पर स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास (School and Mass Education Minister Sameer Ranjan Das) ने की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट के घोषित होते ही ओडिशा बोर्ड से बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. 

बोर्ड द्वारा सीएचएसई ओडिसा कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट की घोषणा के साथ ही कक्षा 12वीं आर्ट्स टॉपरों (class 12th arts toppers) का नाम भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता सकता है. सीएचएसई 12वीं के कॉमर्स और सांइस रिजल्ट (CHSE 12th commerce and science result) जारी करते समय बोर्ड ने ऐसा ही किया था, इसलिए उम्मीद है कि इस बार भी बोर्ड टॉपरों के नाम की घोषणा करें.JEE Main Topper 2022: जेईई मेन में किसने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट और पर्सेंटाइल 

CHSE Odisha Result 2022: एडमिट कार्ड रेडी रखें

छात्रों को अपने सीएचएसई परिणाम 2022 की जांच करने के लिए अपने ओडिशा 12वीं आर्ट्स रोल नंबर की आवश्यकता होगी. रोल नंबर सीएचएसई प्रवेश पत्र (CHSE admit cards) पर उपलब्ध होंगे. चूंकि आज परिणाम जारी हो रहा है, इसलिए सभी को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड तैयार रखें.

बता दें कि सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 का इंतजार 1 लाख से अधिक छात्रों को है. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, ओडिशा बोर्ड से कक्षा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा दे चुके छात्र अपने रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 के आज, 8 अगस्त को शाम 4 बजे घोषति किए जाने की संभावना है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in पर ही जारी किए जाएंगे.