NEET, JEE Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट और जेईई परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र नीट (NEET 2024) और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र जेईई (JEE 2024) की परीक्षा देते हैं. दोनों ही परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं हैं, जिसमें हर साल 25-30 लाख से अधिक बच्चे भाग लेते हैं. यही कारण है कि नीट और जेईई को टफेस्ट परीक्षाओं में से एक माना जाता है और बच्चे क्लास 9वीं-10वीं से ही इन परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाते हैं. बच्चे कोचिंग क्लासेस ज्वाइन करते हैं. इन कोचिंग क्लासेस में बच्चों को इन प्रवेश परीक्षाओं में पूछे जाने वाले ट्रिकी प्रश्नों का हल करना और बड़े-बड़े फॉर्मूला को राइम्स की तरह याद करने के साथ एक्सपर्ट्स की गाइडेंस दी जाती है. इन कोचिंग क्लासेस की फीस चुका पाना सबके बस की बात नहीं होती है इसलिए मेधावी लेकिन गरीब बच्चे इन कोचिंग में एडमिशन नहीं ले पाते हैं. ऐसे ही बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की है. छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे छात्रों के लिए 'स्वामी आत्मानंद योजना' के तहत फ्री कोचिंग की सुविधा दे रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार जाने-माने प्रशिक्षण संस्थान से स्टूडेंट को नीट और जेईई की कोचिंग दी जाएगी. इस योजना का शुभारंभ आज, 25 सितंबर से किया जाएगा. राज्य के 146 विकासखंड मुख्यालयों में बीआरसीसी केंद्र द्वारा करवाई जाएगी. छात्रों को ऑनलाइन मोड में क्लासेस दी जाएंगी.
किसे मिलेगा लाभ
सरकारी स्कूल के कक्षा 12वीं के रेगलुर छात्र इन कोचिंग में दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए छात्र का 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास करना जरूरी है. छात्रों को संबंधित विकासखंड, शहर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं का नियमित छात्र होना चाहिए. स्टूडेंट का कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान और गणित संकाय के छात्र ही इस कोचिंग का लाभ उठा सकेंगे. तय संख्या से अधिक आवेदन मिलने की दशा में स्टूडेंट को कक्षा 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
सौ बच्चों की सीट
जेईई और नीट की इस कोचिंग के हर क्लास में कुल 100 सीटें होंगी. इसमें 50 सीटे मेडिकल के छात्रों के लिए और 50 सीटें इंजीनियर के छात्र के लिए होंगी. कोचिंग शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक चलेगी.
IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स, एडमिशन के लिए नहीं चाहिए GATE स्कोर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं