
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीट का आयोजन 7 मई 2017 को किया गया था.
परीक्षा में कुल 11,38,890 छात्र शामिल हुये थे.
इस साल 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास किया.
नीट के संयुक्त सचिव संयम भारद्वाज ने एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर योग्यता सूची नीट में उम्मीदवारों के अर्जित अंकों के आधार पर तैयार की गई है, जिससे भारतीय चिकित्सा परिषद और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा.
इन संस्थानों में एम्स और जीपमर (JIPMER) पडुचेरी के नाम शामिल नहीं हैं, जिसे संसद के अधिनियम के तहत स्थापित किया गया है. उत्तीर्ण उम्मीदवारों को आगे की संबंधित काउंसिल प्राधिकारियों के मुताबिक आगे की औपचारिकताएं पूरी करनी होगी.
यह भी पढ़ें :
CBSE NEET Result 2017: पंजाब के नवदीप को नीट में शीर्ष स्थान, जानिए मिले कितने नंबर
CBSE NEET Result 2017: बोर्ड ने जारी किए नतीजे, रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
CBSE NEET 2017: जानें ऑल इंडिया और स्टेट कोटे से जुड़ी जानकारी
नीट 2017 के टॉपर्स :
नीट 2017 में पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे हैं. नवदीप ने 700 अंक में से 697 नंबर हासिल किये. दूसरे और तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के अरचित गुप्ता और मनीष मुलचंदानी रहे.
मेडिकल में एडमिशन के लिए होता है नीट का आयोजन :
नीट का आयोजन मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है. इस परीक्षा के द्वारा उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है.
11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने लिया था हिस्सा :
सात मई को आयोजित की गयी परीक्षा में कुल 11,38,890 छात्र नीट में शामिल हुये थे जिसमें से 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास किया. इनमें से 2,66,221 अभ्यार्थी पुरुष जबकि 3,45,313 महिलाएं हैं. आठ समलैंगिक भी परीक्षा में शामिल हुये थे जिसमें से पांच उतीर्ण हुए हैं. (एजेंसियों से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
CBSE NEET 2017, CBSE NEET 2017 Results, NEET 2017, NEET Result, NEET Result 2017, नीट रिजल्ट, नीट रिजल्ट 2017