विज्ञापन
This Article is From May 02, 2019

CBSE Exam, class 12 Result: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

CBSE Class 12th result 2019: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2019) जारी कर दिया गया है. सभी जोन के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. CBSE Board की 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है.

CBSE Exam, class 12 Result: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप
CBSE Class 12th result 2019: लड़कियों ने फिर मारी बाजी.

CBSE Class 12th result 2019: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2019) जारी कर दिया गया है. सभी जोन के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. CBSE Board की 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. सीबीएसई की कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. CBSE के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, और वहां 98.2 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. इस बार भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी है. 

Exclusive: CBSE 12th Topper करिश्‍मा अरोड़ा ने NDTV से कहा- मुझे टॉप करने की उम्मीद नहीं थी

इस बार कुल 83.4 फीसदी बच्‍चे पास होने में सफल रहे. पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. सीबीएसई के मुताबिक लड़कों की तुलना में 9 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुईं हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 88.70 फीसदी लड़कियां पास होने में सफल रहीं, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 79.4 फीसदी रहा. 

CBSE Board 12th Result: जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन शानदार रहा. सीबीएसई के मुताबिक केंद्रीय स्‍कूलों का पासिंग पपर्संटेज 98.4 फीसदी रहा. वहीं, तिब्‍बती स्‍कूलों के 96 फीसदी बच्‍चे और सरकरी स्‍कूलों के 88.49 फीसदी बच्‍चे सफल रहे. उधर, 82.59 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज के साथ प्राइवेट स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.

CBSE Class 12th Results 2019: वेबसाइट, SMS और डायरेक्ट लिंक से ऐसे चेक करें 12वीं बोर्ड का रिज़ल्ट

चेन्नई क्षेत्र में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.93 रहा है, जबकि दिल्ली क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.87 रहा है. इस बार डीपीएस गाजियाबाद मेरठ रोड में पढ़ने वाली हंसिका शुक्‍ला और यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित एसडी पब्‍लिक स्‍कूल की करिश्‍मा अरोड़ा ने टॉप किया है.  दोनों टॉपर को 500 में से 499 नंबर अंक मिले हैं.

CBSE 12th Result 2019: एक क्लिक में Google पर ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट, Check Result

​आपको बता दें कि CBSE ने ने पिछले साल 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) 29 मई 2018 को जारी किया गया था. जबकि बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट (CBSE Class 12 Result) 26 मई 2018 को जारी किया गया था. रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो चुकी है. ऐसे में आप गूगल के जरिए सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  

Google पर ऐसे चके करें रिजल्ट
स्टेप 1: गूगल पर जाने के बाद आपको CBSE Class 12th result 2019 सर्च करना होगा. 
स्टेप 2: आपको रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर सबमिट करना होगा.
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख पाएंगे.
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

ऑफीशियल वेबसाइट हुई क्रैश तो ऐसे थर्ड पार्टी वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
http://cbse.examresults.net/
http://delhi.indiaresults.com/
https://results.gov.in/

देखें VIDEO: CBSE ने घोषित किए 12 वीं के नतीजे, हंसिका शुक्ला और करिश्मा ने किया टॉप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com