CBSE 10th, 12th Results 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों का इंतजार देश के 35 लाख बच्चों को है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के एक अधिकारी ने NDTV को बताया कि बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा परिणामों को जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकता है. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम एक बार जारी होने के बाद वेबसाइट- cbseresults.nic.in, results.gov.in पर उपलब्ध होंगे. अधिकारी ने बताया कि असम में बाढ़ के कारण सीबीएसई परिणाम घोषणा में देरी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा, "सीबीएसई की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन क्षेत्रीय स्तर पर किया जाता है, इसलिए पूर्वोत्तर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच क्षेत्र के भीतर की जाती है, उत्तर पुस्तिका को एयरलिफ्ट करने का कोई सवाल ही नहीं है." रिजल्ट में हो रही देरी के कारण सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीबोर्ड परीक्षा परिणामों को लेकर आए दिन अटकलें लगाई जा रही हैं.
इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 की परीक्षा में कुल 35 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2022 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक पेपर में और कुल मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे.
सीबीएसई के पोर्टल से देखें रिजल्ट
एक बार जारी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in, results.gov.in पर उपलब्ध होंगे. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं, 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. फिर रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें. इसके बाद सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. अब इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
टर्म 1 और टर्म का रिजल्ट एक साथ
सीबीएसई टर्म 2 परिणाम 2022 में टर्म 1 और 2 परीक्षा में ओवरऑल प्रदर्शन शामिल होगा. सीबीएसई की अंतिम मार्कशीट तैयार की जाएगी, जिसमें छात्रों द्वारा टर्म 1 परीक्षा में प्राप्त अंकों को 30 प्रतिशत वेटेज और टर्म 2 की परीक्षा में 70 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा.
स्कूल से मिलेगी मार्कशीट
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम स्कूलों को भेजता है. छात्र संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट- digilocker.gov.in पर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं