विज्ञापन

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई पिछले दो साल से बोर्ड परीक्षा में ना तो टॉपर के नाम की घोषणा कर रहा है ना ही किसी स्टूडेंट के डिविजन और पर्सेंटेज को बता रहा है. इसका यह मतलब बिलकुल नहीं कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं किए हैं. 

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
 CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
नई दिल्ली:

CBSE Board Passing Marks: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं अगले हफ्ते से शुरू हो रही हैं.  सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की दोनों ही कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड के रेगुलर छात्रों को एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त होंगे. वहीं सीबीएसई प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को बता दें कि इस साल भी बोर्ड ने पासिंग क्राइटेरिया में कोई बदलाव नहीं किया है. सीबीएसई 10वीं में पास होने के लिए छात्र को हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. छात्र-छात्रों को थ्योरी और  प्रैक्टिकल परीक्षा/ प्रोजेक्ट/ इंटर्नल असिस्मेंट मिलाकर ये अंक लाने होंगे. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों के लिए हर विषय में और ओवरऑल कम से कम 33 प्रतिशत अंक जरूर हैं.

CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से परीक्षा, Download Link 

नो टॉपर, नो डिविजन (No Topper, No Division)

सीबीएसई बोर्ड इस साल भी किसी टॉपर के नाम की घोषणा नहीं करेगा. ना ही सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट में छात्र की डिविजन (Division), पर्सेंटेज (Percentage) और एग्रीगेट मार्क्स (Aggregate Marks) का खुलासा करेगा. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड पिछले दो साल 10वीं, 12वीं के टॉपरों के नाम की घोषणा नहीं कर रहा है. स्टूडेंट को ग्रेड के हिसाब से सीबीएसई 10वीं या 12वीं में मिले अंकों का अंदाजा लगाना पड़ रहा है. 

CBSE प्राइवेट कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड 2025 जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करे

सीबीएसई ग्रेडिंग सिस्टम क्या है (CBSE grading system)

सीबीएसई बोर्ड पिछले दो साल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में स्टूडेंट को मार्क्स के बजाए ग्रेड्स दे रहा है. ग्रेड्स से ही मार्क्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. जैसे किसी स्टूडेंट को A1 ग्रेड मिलता है तो इसका मतलब है कि उसे 91%-100% मार्क्स मिले हैं. वहीं A2 ग्रेड होने पर स्टूडेंट को 81%-90% मार्क्स वहीं किसी स्टूडेंट को E1 ग्रेड मिलता है तो उसका मतलब है कि उसे 21%-32% मार्क्स मिले है और वह फेल है. ग्रेड से समझिए कितने अंक मिले हैं-

JEE Main Result 2025 पर बड़ी अपडेट, सत्र 1 परिणाम की घोषणा, 8 फरवरी को लेटेस्ट अपडेट

1.A1 ग्रेड: 91%-100% मार्क्स, 10.0 ग्रेड पॉइंट

2.A2 ग्रेड: 81%-90% मार्क्स, 9.0 ग्रेड पॉइंट

3.B1 ग्रेड: 71%-80% मार्क्स, 8.0 ग्रेड पॉइंट

4.2 ग्रेड: 61%-70% मार्क्स, 7.0 ग्रेड पॉइंट

5.C1 ग्रेड: 51%-60% मार्क्स, 6.0 ग्रेड पॉइंट

6.C2 ग्रेड: 41%-50% मार्क्स, 5.0 ग्रेड पॉइंट

7.D ग्रेड: 33%-40% मार्क्स, 4.0 ग्रेड पॉइंट

8.E1 ग्रेड: 21%-32% मार्क्स, फेल

9.E2 ग्रेड: 00%-20% मार्क्स, फेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: