विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 06, 2019

CBSE 10th Result: जारी हुआ रिजल्ट, SMS, ऐप और IVR से ऐसे करें चेक

CBSE 10th Result वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है.

Read Time: 4 mins
CBSE 10th Result: जारी हुआ रिजल्ट, SMS, ऐप और IVR से ऐसे करें चेक
CBSE Result 2019: 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली:

CBSE Board ने कक्षा 10 का रिजल्ट जारी कर दिया है.  स्टूडेंट्स का रिजल्ट (CBSE 10th Result) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर अपनी डिटेल सबमिट कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS, ऐप और IVR की मदद से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार सीबीएसई ने 12वीं की तरह 10वीं का रिजल्ट भी जल्दी जारी किया है. इस बार एक-दो नहीं बल्‍कि कुल 13 बच्‍चों ने 10वीं में टॉप किया है. सभी को 500 में 499 अंक मिले हैं. इस बार कुल 91.10 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86.70 था. 12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा. त्रिवेंद्रम में कुल 99.85 फीसदी बच्‍चे पास हुए. दूसरे नंबर पर चेन्‍नई (99.00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92.55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्‍वर (92.32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91.86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89.04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्‍ली (80.97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74.49 फीसदी) नंबर पर रहा.

हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इस बार लड़कों की तुलना में 2.31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं. लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी. वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. इस बार कुल 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.32 फीसदी था. वहीं, ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट 94.74 फीसदी रहा.

CBSE 10th Result SMS की मदद से ऐसे करें चेक

CBSE के छात्र एसएमएस के जर‍िए र‍िजल्‍ट देख सकते हैं. इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं. MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्‍लास की ड‍िटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी.

IVR की मदद से चेक करें रिजल्ट

- दिल्ली के लोकल सब्सक्राइबर के लिए - 24300699

- देशभर के अन्य हिस्सों के सब्सक्राइबर के लिए - 011-24300699

Google पर ऐसे चके करें रिजल्ट (CBSE Exam, class 12)
स्टेप 1: गूगल पर जाने के बाद आपको CBSE Class 12th result 2019 सर्च करना होगा. 
स्टेप 2: आपको रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर सबमिट करना होगा.
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख पाएंगे.
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

CBSE बोर्ड के बारे में..
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education या CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है. देश एवं विदेश के बहुत से निजी विद्यालय इससे सम्बद्ध हैं. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (www.cbse.nic.in) से तकरीबन 10 हजार विद्यालय संबद्ध है.  CBSE बोर्ड पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिये पाठ्यक्रम तैयार करता है एवं वर्ष में दो मुख्य परीक्षाएं संचालित करता है - 10वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा (AISSE) एवं 12वीं कक्षा के लिये अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (AISSCE).

इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) तथा अखिल भारतीय प्री-मेडिकल परीक्षा (AIPMT) का भी संचालन करता है. सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, चेन्नई, इलाहाबाद, गुवाहाटी, पंचकुला और दिल्ली में भी स्थित हैं. देश के बाहर स्थित विद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली के अंतर्गत आते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NIOS 10th Result 2024: कब आएगा एनआईओएस कक्षा 10वीं अप्रैल सत्र के नतीजे, रिजल्ट की डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट
CBSE 10th Result: जारी हुआ रिजल्ट, SMS, ऐप और IVR से ऐसे करें चेक
CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में सिमरन और 12वीं में महक टॉपर
Next Article
CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में सिमरन और 12वीं में महक टॉपर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;