विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

CBSE की 10वीं, 12वीं की कंपाटर्मेंट परीक्षा कल से शुरू, स्टूडेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइन्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कल से यानी 23 अगस्त से शुरू होने जारी रही हैं. सीबीएसई कंपार्टमेंट थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन देश के भीतर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में किया जाएगा.

CBSE की 10वीं, 12वीं की कंपाटर्मेंट परीक्षा कल से शुरू, स्टूडेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइन्स
CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपाटर्मेंट परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम डे गाइडलाइन जान लें
नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कल से यानी 23 अगस्त से शुरू होने जारी रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (Class 10 CBSE compartment exam 2022) 23 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त 2022 तक चलेगी. वहीं कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (Class 12 compartment exam) मात्र एक दिन यानी 23 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा टर्म 2 परीक्षा (Term 2 exam) के सिलेबस पर आधारित होगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE compartment exams for Class 10th and 12th) आयोजित कर रहा है, जिन्हें किसी भी विषय में रिपीट इन प्रैक्टिकल (RP) कैटेगरी, किसी भी विषय में रिपीट इन थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों (RP) कैटेगरी में रखा गया है.

सीबीएसई (CBSE) ने कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा गाइडलाइन (Compartment Practical Examination Guidelines) को जारी करते हुए अपने बयान में कहा, एक छात्र जिसे रिपीट इन प्रैक्टिकल घोषित किया गया है, उसे केवल प्रैक्टिकल परीक्षा (practical examination) में उपस्थित होना होगा और उन छात्रों को थ्योरी परीक्षा (theory exam) में उपस्थित होने की कोई आवश्यकता नहीं है. उनके पहले के थ्योरी मार्क्स कैरीड फॉर्वर्ड होंगे और उनकी गणना होगी. हालांकि, जिन छात्रों को रिपीट इन थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों (RP) में घोषित किया गया है, उन्हें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में शामिल होना होगा.

BSEB 10th Registration: बिहार बोर्ड 10वीं में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, फॉर्म भरने का आसान तरीका देखें

सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) की कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को सीबीएसई की मार्कशीट (CBSE mark sheet) और एडमिट कार्ड (CBSE admit card) की एक फोटोकॉपी के साथ आज, 22 अगस्त तक अपने परीक्षा केंद्रों से "विदाउट फेल" संपर्क करना होगा. CBSE ने बयान में कहा छात्रों को परीक्षा केंद्र द्वारा दी गई प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और समय को नोट करना चाहिए और परीक्षा केंद्र पर होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए समय पर रिपोर्ट करना चाहिए. 

CUET UG 2022: 1.91 लाख परीक्षार्थियों के लिए CUET UG के छठे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

सीबीएसई (CBSE) कंपार्टमेंट थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन देश के भीतर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करेगा. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid protocols) के तहत मतलब फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सामाजिक दूरी के नियमों के साथ आयोजित की जाएगी. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड (CBSE Board Admit Card) में कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लेख किया गया है, जिसका पालन करना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है. 

DU में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE class 10th, 12th compartment exams) के लिए एडमिट कार्ड cbse.gov.in वेबसाइट के परीक्षा संगम पोर्टल पर मौजूद हैं. सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड लेकर जाना बेहद अनिवार्य है.  

Asia Cup 2022 : विराट कोहली और बाबर आज़म नहीं, इन दो बल्लेबाज़ों के बीच होगी ज़बरदस्त टक्कर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com