विज्ञापन
This Article is From May 02, 2019

CBSE Board 12th Result: दिव्यांग श्रेणी में गुरुग्राम की लावण्या बालाकृष्णन ने किया टॉप, हासिल किए 489 अंक

CBSE Board 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in पर जारी कर चुका है. दिव्यांग श्रेणी में गुरुग्राम की लावण्या बालाकृष्णन ने टॉप किया है. गुरुग्राम के हेरिटेज स्कूल की लावण्या बालकृष्ण को 489 अंक मिले हैं.

CBSE Board 12th Result: दिव्यांग श्रेणी में गुरुग्राम की लावण्या बालाकृष्णन ने किया टॉप, हासिल किए 489 अंक
CBSE 12th Result 2019: दिव्यांग श्रेणी में गुरुग्राम की लावण्या बालाकृष्णन ने टॉप किया है.
नई दिल्ली:

CBSE Board की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Board Result) जारी हो चुका है. इस बार रिजल्ट (CBSE Result 2019) जल्दी जारी किया गया है. सीबीएसई ने अचानक 12वीं का रिजल्ट (CBSE Board 12th Result) जारी कर स्टूडेंट्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. इस बार कुल 83.4 फीसदी बच्‍चे पास होने में सफल रहे. पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 12वीं की परीक्षा में गाजियाबाद की हंसिका शुक्‍ला और एसडी पब्‍लिक स्‍कूल, मुजफ्फरनगर की करिश्‍मा अरोड़ा ने टॉप किया है. इन दोनों के 499 अंक हैं. वहीं, दिव्यांग श्रेणी में गुरुग्राम की लावण्या बालाकृष्णन ने टॉप किया है. गुरुग्राम के हेरिटेज स्कूल की लावण्या बालकृष्ण को 489 अंक मिले हैं. उन्हें अंग्रेजी में 92, राजनीति विज्ञान में 100, सामाजित विज्ञान में 99,  गृह विज्ञान में 99 और कला में 99 अंक हासिल किए हैं. बता दें कि लावण्या सुनने में असमर्थ हैं. इसी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर 3 स्टूडेंट्स है. निम्मी वेद, निश्चय कोहली और श्रेयांश अमित शाह को 485 अंक मिले हैं.

Exclusive: CBSE 12th Topper करिश्‍मा अरोड़ा ने NDTV से कहा- मुझे टॉप करने की उम्मीद नहीं थी
 

CBSE Board Result 2019: ये है CWSN कैटेगरी के टॉपर्स की लिस्ट

लावण्या बालाकृष्णन- 489 (हेरिटेज स्कूल, गुरुग्राम)
निम्मी वेद- 485 (द च्वाइस स्कूल, त्रिपुनिथुरा, केरल)
निश्चय कोहली- 485 (वेद व्यास डीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली)
श्रेयांश अमित शाह- 485 (कोला सरस्वथी वैश्नव सीनियर सेकंडरी स्कूल, चेन्नई)
अभिशेक नारायण सिंह- 484 (केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली)
आर हरि शंकर- 484 (दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज दिल्ली)
अभिशेक नारायण सिंह- 484 (केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली)
सिद्धार्थ रॉय- 484 (केंद्रीय विद्यालय, चिरमिरी, छत्तीसगढ़)

CBSE 12th Result 2019: सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे ने बोर्ड परीक्षा में किया कमाल, मां बोलीं- 'भगवान का शुक्र है...'

CBSE Board 12th Result 2019 ऐसे करें चेक

स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना करें.
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं.
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

गौरतलब है कि CBSE Board की अध्य्क्ष अनिता करवाल ने गुरुवार को 1 बजे रिजल्ट जारी किया. 12वीं के बाद अब जल्द ही 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अभी बोर्ड की और से कोई तारीख सामने नहीं आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com