विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

CBSE 12th result 2022 topper: लखनऊ की Ashika Yadav को हिस्ट्री में मिले 100 में 100 नंबर, जानें टिप्स

CBSE 12th result 2022: लखनऊ की आशिका यादव ने इतिहास (History) में हासिल किए 100 में 100 अंक. सोशल मीडिया से दुरी बनाकर रखती थी. उनकी तैयारी की रणनीति यहां देखें.

CBSE 12th result 2022 topper: लखनऊ की Ashika Yadav को हिस्ट्री में मिले 100 में 100 नंबर, जानें टिप्स

CBSE 12th result 2022 topper: केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल है. लाखों छात्र बेसब्री से सीबीएसई द्वारा परिणाम जारी करने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार बोर्ड ने आज 12 जुलाई 2022 को रिजल्ट जारी कर दिया. बोर्ड के नतीजों के अनुसार कई छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमे से इस वर्ष लड़कियों का लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन रहा, उन्ही में एक ऐसी छात्रा भी हैं जिन्होंने इतिहास (History) में पुरे 100 में से 100 अंक हासिल किया है. उनकी स्ट्रेटेजी और NDTV के साथ हुई खास बातचीत में आशिका ने क्या कहा नीचे पढ़ें. 

CBSE 10th 2022 Topper: बुलंदशहर के Lakshya Vasudev ने किया टॉप, 500 में 500 नंबर मिले

आशिका ने NDTV को बताय कि, “मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मेरे 100 में 100 नंबर आए हैं. मुझे हिस्ट्री और साइकोलॉजी दोनों शुरू से बेहद पसंद थे, गणित पर मेरी पकड़ अच्छी नहीं थी इसलिए मैंने 10वीं के बाद गणित पर फोकस करना छोड़ दिया था. हिस्ट्री में 100 नंबर लाना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी क्योंकि वो सब्जेक्ट मेरे लिए सबसे अच्छा और आसान था. हमेशा से हिस्ट्री में मेरे अच्छे नंबर आए हैं, क्लास 10 में भी इतिहास में मुझे 100 नंबर मिले थे. मैंने जो भी विषय चुना था मुझे उनमे पहले से ही बहुत रुची थी, मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मुझे इस विषय में इतने नंबर लाने हैं. मै सोशल मीडिया पर नहीं हूं तो मुझे हर दिन कुछ न कुछ पढ़ना होता था, तो मै इन विषयों को पढ़ती थी. 

CBSE 12th रिजल्ट 2022 टॉपर DPS की Tanya Singh और Amity की Yuvakshi ने हासिल किए 500 में से 500 अंक, देखें डिटेल्स

आगे उन्होंने बच्चों के लिए कहा कि, “यदि आपको डर लगता है तो डरना चाहिए, लेकिन उन विषयों को चुनें जिनमे आपको इंटरेस्ट है, अगर आपकी मैथ अच्छी नहीं है तो आप उसे छोड़ सकते हैं. कई छात्र अपने अभिभावक या पड़ोसियों की बात सुनकर उन सब्जेक्ट्स को ले लेते हैं जिनमे उनकी रुची नहीं होती और फिर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, इसलिए आपको अपने निर्णय खुद लेने होंगे.  

Cbse 12th result 2022: फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 और 2 को कितना मिला weightage, यहां देखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com