CBSE 12th Result 2022 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 22 जुलाई 2022 को सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम 2022 घोषित कर दिया है. इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 92.71% रहा. छात्र सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की मार्कशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या डिजिलॉकर ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. 16 क्षेत्रों में से, त्रिवेंद्रम, केरल ने सबसे अधिक 98.83% पास प्रतिशत दर्ज किया है, इसके बाद बेंगलुरु और चेन्नई ने अपनी जगह बनाई है.
Cbse 12th result 2022: फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 और 2 को कितना मिला weightage, यहां देखें
इस वर्ष के सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में 6.66% उत्तीर्ण प्रतिशत की गिरावट देखी गई. बोर्ड कक्षा ने पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37% दर्ज किया था. इस वर्ष, सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा 2022 में कुल 33,432 छात्रों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 1,34,797 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. सीबीएसई परिणाम 2022 के अनुसार, 67,743 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ेगा. सीबीएसई बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षा को 30% और टर्म 2 को 70% वेटेज दिया है.
CBSE 12th Result 2022: 12वीं, टर्म 2 का रिजल्ट digilocker, cbseresults.nic.in पर ऐसे देखें
CBSE 12th Result 2022: रीजन वाइज
16 क्षेत्रों में से, त्रिवेंद्रम, केरल ने सबसे अधिक 98.83% पास प्रतिशत दर्ज किया है, इसके बाद बेंगलुरु और चेन्नई ने जगह बनाई है.
क्षेत्र का नाम पास प्रतिशत
1 त्रिवेंद्रम 98.83%
2 बेंगलुरु 98.16%
3 चेन्नई 97.79%
4 दिल्ली पूर्व 96.29%
5 दिल्ली पश्चिम 96.29%
6 अजमेर 96.01%
7 चंडीगढ़ 95.98%
8 पंचकुला 94.08%
9 गुवाहाटी 92.06%
10 पटना 91.20%
11 भोपाल 90.74%
12 पुणे 90.48%
13 भुवनेश्वर 90.37%
14 नोएडा 90.27%
15 देहरादून 85.39%
16 प्रयागराज 83.71%
JEE Main 2022: सत्र 2 की स्थगित परीक्षा अब 25 जुलाई से, JEE Main के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड
CBSE 12th Result 2022: दिल्ली-क्षेत्र का ओवरऑल प्रदर्शन
इस वर्ष दिल्ली-रीजन में पास प्रतिशत 96.29 फीसदी दर्ज किया गया है. दिल्ली रीजन के ओवरऑल प्रदर्शन में भी पिछले साल (99.84%) की तुलना में गिरावट देखी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं