CBSE 12th Chemistry Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12वीं का आज केमिस्ट्री यानी रसायन विज्ञान का पेपर है. केमिस्ट्री का पेपर कुल 35 अंकों का होगा और बहुविकल्पीय प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे. एग्जाम सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा, जो कि 1 बजे खत्म होगा. पेपर की कुल अवधि 90 मिनट की होगी. पेपर को तीन खंडों में बांटा गया होगा. जो कि खंड ए, बी और सी होंगे. सीबीएसई की ओर से जारी किए गए केमिस्ट्री सैम्पल पेपर (CBSE 12th Chemistry Sample Paper) के अनुसार छात्रों से कुल 55 सवाल पूछे जाएंगे. जिनमें से छात्रों का 45 सवालों का जवाब देना अनिवार्य होगा.
परीक्षा के समय याद रखें ये बातें
1.सभी प्रश्न सम्मान अंक के होंगे और गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे.
2.छात्रों को OMR शीट पर ये एग्जाम देना होगा और सही उत्तर को भरना होगा.
3.सीबीएसई 12 वीं केमिस्ट्री पेपर पैटर्न (CBSE 12th Chemistry Paper Pattern) के अनुसार इसमें तीन खंड होंगे, जो कि ए, बी और सी होंगे. खंड ए में कुल 25 सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें से 20 सवालों का उत्तर देना अनिवार्य होगा.
4.खंड बी में भी 25 सवाल पूछे जाएंगे. जिनमें से 20 सवालों के उत्तर देना अनिवार्य होगा.
5.खंड सी में कुल 6 सवाल होंगे और छात्रों को 5 सवालों के जवाब देने होंगे.
6.परीक्षा केंद्र पर छात्रों को एग्जाम शुरू होने से आंधा घंटे पहले पहुंचना होगा. पेपर पढ़ने के लिए छात्र को 20 मिनट का समय दिया जाएगा.
7.OMR शीट पर उत्तर केवल बड़े A,B,C,D में ही भरने होंगे. दरअसल पहले छोटे a, b,c,d में उत्तर छात्रों द्वारा भरे जाए रहे थे. लेकिन सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि अब उत्तर केवल बड़े A, B, C, D में भरने होंगे.
ये भी पढ़ें- CBSE Term 1 Exam: इस तरह का होगा 12वीं का केमिस्ट्री का पेपर, एग्जाम हॉल में याद रखें ये जरूरी टिप्स
ऐसे आएंगे अच्छे अंक
NCERT की किताब को अच्छे से पढ़ें और महत्वपूर्ण विषयों को बार-बार पढ़ें.
खंड सी में केस स्टडी और ‘मैच द फॉलोइंग' सवाल पूछे जाएंगे. इसलिए छात्र अच्छे से केस स्टडी का अभ्यास करें.
खंड बी में प्रैक्टिकल सवाल पूछे जाएंगे. इसलिए इस खंड के लिए प्रैक्टिकल प्रैक्टिस करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं