आईआईएम अहमदाबाद ने देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में दाखिला दिलाने वाली चुनौतीपूर्ण परीक्षा CAT 2015 ( Common Aptitude Test 2015 ) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्रों को एसएमएस और ईमेल भेजकर उनके ओवरऑल परसेंटाइल की जानकारी दी जा रही है। छात्र अपने रिजल्ट की विस्तृत जानकारी https://iimcat.ac.in पर लॉग इन करके प्राप्त कर सकते हैं।
29 नवंबर, 2015 को आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 1 लाख, 80 हजार छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा देश भर में 115 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर हुई थी।
पहले ऐसी खबरें थीं कि नतीजे 12 जनवरी, 2016 को घोषित होंगे। लेकिन छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर रिजल्ट बताया जा रहा है।
आपको बता दें इसी परीक्षा के जरिए छात्रों को आईआईएम में दाखिला मिलता है।
इस बार परीक्षा में किए गए थे कुछ बदलाव
इस बार कैट के प्रारूप में कुछ बदलाव किए गए थे ताकि अलग-अलग क्षेत्रों के उम्मीदवारों को 'बराबर' मौका उपलब्ध कराया जा सके और 'डेटा इंटरप्रेटेशन' क्षमता का बेहतर तरीके से आकलन किया जा सके।
यह परीक्षा 2014 में दो सेक्शन में हुई थी और इस बार यानी 2015 में यह तीन सेक्शन में हुई। पहला सेक्शन क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (क्यूए), दूसरा डेटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर) और तीसरा वर्बल एंड रीडिंग काम्प्रीहेंशन (वीआरसी) था। परीक्षा की अवधि 170 मिनट से बढ़ाकर 180 मिनट कर दी गई।
29 नवंबर, 2015 को आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 1 लाख, 80 हजार छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा देश भर में 115 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर हुई थी।
पहले ऐसी खबरें थीं कि नतीजे 12 जनवरी, 2016 को घोषित होंगे। लेकिन छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर रिजल्ट बताया जा रहा है।
आपको बता दें इसी परीक्षा के जरिए छात्रों को आईआईएम में दाखिला मिलता है।
इस बार परीक्षा में किए गए थे कुछ बदलाव
इस बार कैट के प्रारूप में कुछ बदलाव किए गए थे ताकि अलग-अलग क्षेत्रों के उम्मीदवारों को 'बराबर' मौका उपलब्ध कराया जा सके और 'डेटा इंटरप्रेटेशन' क्षमता का बेहतर तरीके से आकलन किया जा सके।
यह परीक्षा 2014 में दो सेक्शन में हुई थी और इस बार यानी 2015 में यह तीन सेक्शन में हुई। पहला सेक्शन क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (क्यूए), दूसरा डेटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर) और तीसरा वर्बल एंड रीडिंग काम्प्रीहेंशन (वीआरसी) था। परीक्षा की अवधि 170 मिनट से बढ़ाकर 180 मिनट कर दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
CAT 2015 Results, Common Admission Test 2015, CAT 2015, CAT Results, IIM Admissions 2016, Mba Admission, IIM Ahmedabad, कैट परीक्षा 2015, कैट नतीजे, कैट, आईआईएम अहमदाबाद, एमबीए