CAT 2023 Registration: कैट 2023 अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 रजिस्ट्रेशन की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज सुबह 11 बजे तक किया जा सकता है. ऐसे में किन्हीं कारणों से जिन छात्रों ने एमबीए प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं और बिना देरी तुरंत आवेदन करें. इससे पहले भी आईआईएम लखनऊ ने कैट रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई थी.
CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, जानिए इस साल कैट में भाग लेने वाले IIMs की लिस्ट
आज सुबह 11 बजे तक मौका
आईआईएम कैट 2023 रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने की समय सीमा 21 सितंबर सुबह 11 बजे तक बढ़ा दी गई है. बढ़ी हुई तारीख के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर यह भी लिखा गया कि अब कोई और विस्तार नहीं होगा. इससे पहले भी कैट रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई गई थी.
शेड्यूल की बात करें तो कैट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर के किया जाएगा. वहीं इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 25 अक्टूबर तक जारी किए जाएंगे. कैट 2023 एडमिट कार्ड को वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
कैट 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for IIM CAT 2023
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
शुल्क का भुगतान करे के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
सबमिट बटन पर क्लिक कर पेज डाउनलोड कर लें.
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं