
CA Exam three time in a Year: सीए की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी है. ICAI ने बड़ा फैसला लिया है, अब से सीए की फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा साल में तीन बार होगी. अब सीए फाइनल परीक्षाएं इस साल से तीन बार आयोजित की जाएंगी. इस फैसले से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि तैयारी के साथ-साथ लगातार एग्जाम देने से उन्हें पढ़ने के लिए मोटिवेशन और मन से तैयारी करने की कोशिश रहेगी. साथ स्टूडेंट्स जल्द ही कोर्स खत्म कर करियर शुरू कर पाएंगे.
अब, तीनों लेवल-सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन की समय की बात करें तो स्टूडेंट्स ये भी जानना चाह रहे हैं कि कब-कब परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, सूचना प्रणाली लेखापरीक्षा (Information Systems Audit) में पोस्ट ग्रेजुएशन योग्यता (Post Qualification) कोर्स में भी बदलाव किया जाएगा. इससे पहले साल में जो दो बार परीक्षाएं होती थी जून और दिसंबर, लेकिन तीन बार परीक्षा के फैसले के बाद फरवरी, जून और अक्टूबर में परीक्षाएं होंगी.
ICAI CA मई इंटरमीडिएट परीक्षा
ICAI CA मई इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3,5 और 7 मई 2025 को होने वाली है. वहीं, CA इंटरमीडिएट ग्रुप 2 की परीक्षा 9,11 और 14 मई 2025 को होगी. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा.
CA मई की फाइनल परीक्षा
ICAI CA मई फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2,4 और 6 मई 2025 को होगी. वहीं, सीए फाइनल ग्रुप 2 की परीक्षा का आयोजन 8,10 और 13 मई 2025 को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Bihar Free Coaching: बिहार फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं