Advertisement

Budget 2020: निर्मला सीतारमण ने शिक्षा के लिए दिए 99,300 करोड़ रुपये, अब हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, जानिए खास बातें

Budget 2020 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश कर दिया है. इस साल शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
Budget 2020: 150 उच्च शिक्षा केंद्रो में उद्यमिता की डिग्री दी जाएगी.
नई दिल्‍ली:

Budget 2020 पेश कर दिया गया है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2020 (Union Budget 2020) को पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की है. निर्मला सीतारमण ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. वित्त मंत्री ने शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये की घोषणा की है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की ओर से जल्द नई शिक्षा नीति का ऐलान किया जाएगा. जिला अस्पतालों में अब मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना भी बनाई जाएगी. यानी कि देश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए अब हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. 

Advertisement

लोकल बॉडी में काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार काम कर रही है, दुनिया के छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए सुविधाएं दी जाएंगी. भारत के छात्रों को भी एशिया, अफ्रीका के देशों में भेजा जाएगा. बजट में स्किल इंडिया प्रोग्राम के लिए 3 हजार करोड़ दिए गए हैं. साथ ही 150 उच्च शिक्षा केंद्रो में उद्यमिता की डिग्री दी जाएगी. 

Budget 2020: बजट 2020-21 अब तक की चार प्रमुख बातें

Budget 2020 में शिक्षा को लेकर की गई ये घोषणाएं

- शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये.

- अब ऑनलाइन डिग्री लेवल प्रोग्राम चलाए जाएंगे.

- 150 उच्च शिक्षा केंद्रो में उद्यमिता की डिग्री.

- नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी भी बनेगी. 

-राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. 

- नेशनस पुलिस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव.

-स्वास्थ मंत्रालय एक ब्रिज कोर्स बनवाएगा.

- नए इंजीनियरों के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू की जाएगी. 

- सेहत शिक्षा में बाहर नौकरी के लिए ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा.

- डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. 

- स्किल इंडिया के लिए 3 हजार करोड़ रुपये.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 बच्चों समेत 13 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: