Bihar Board Inter Copy Rechecking: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. तीनों स्ट्रीम के नतीजों के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है. ऐसे में कई ऐसे स्टूडेंट्स भी होंगे जो अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे. ऐसे में बिहार बोर्ड ने आपके लिए स्क्रूटनी की सुविधा दी है. अगर आप 12वीं में आए नंबरों से खुश नहीं हैं तो अपनी कॉपी को री-चेक करवा सकते हैं. कॉपी-री-चेकिंग के लिए आवेदन करने की शुरुआत 1 अप्रैल 2025 से होगी वहीं आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2025 है.
इस दिन से स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू
फिलहाल कॉपी-रिचेकिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. स्क्रूटनी के लिए 1 अप्रैल से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा, जिसकी जानकारी बाद में दे दी जाएगी. इस संबंध में डिटेल्स में जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एप्लीकेशन इस दिन से इसके अलावा बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जानकारी दी है. इस साल इंटर स्पेशल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 1 अप्रैल 2025 से 8 अप्रैल 2025 तक भरा जाएगा. कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 31 मई 2025 को जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट पर विजिट करते रहे.
इस साल इतने स्टूडेंट्स हुए फेल
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 11858 लड़कियों ने परीक्षा दी, जिसमें 11502 पास और 356 फेल हुई हैं. बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत 97 प्रतिशत रहा है. बीएसईबी 12वीं इंटर आर्ट्स स्ट्रीम से 230096 लड़कों ने परीक्षा दी, जिसमें 81637 पास हुए हैं और 48459 फेल. पास प्रतिशथ की बात करें तो यह कुल 78.94 प्रतिशत रहा है.
ये भी पढ़ें-Bihar board 12th Commerce Topper 2025: बिहार इंटर कॉमर्स टॉपर बनीं रौशनी कुमारी, 475 नंबर किए हासिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं