विज्ञापन

Bihar Board Scrutiny 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कॉपी री-चेकिंग के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से कीजिए अप्लाई

Bihar Board 101th 12th Result 2025 Copy Recheck: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से कल से स्क्रूटनी की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी. जो स्टूडेंट्स अपने नंबरों से खुश नहीं हैं वे अप्लाई कर सकते हैं.

Bihar Board Scrutiny 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कॉपी री-चेकिंग के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से कीजिए अप्लाई
Education Result
नई दिल्ली:

Bihar Board 101th 12th Result 2025 Copy Recheck: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे 25 और 31 मार्च को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में आए नंबरों से जो स्टूडेंट्स संतुष्ट नहीं हैं वे वे अपनी कॉपी को री-चेक करवा सकते हैं. बिहार बोर्ड ने कॉपी री-चेकिंग के लिए आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है लेकिन अप्लाई 4 अप्रैल से कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म intermediate.bsebscrutiny.com/login पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस संबंध में बिहार बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है. बीएसईबी ने एक्स पर जानकारी शेयर की है.

स्क्रूटनी के लिए एप्लीकेशन फीस 

स्कू्टनी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 120 रु प्रति कॉपी देना होगा.उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर मौजूद लिंक क्लिक करना होगा. परीक्षार्थी अपना रोल कोड, और रौल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरते हुए रजिस्टर करेंगे. 

क्या-क्या होगा सुधार और क्या-क्या नहीं

  • अगर उत्तरपुस्तिका के अंदर के पेज में नंबर मेन पेज पर अंकित नहीं होंगे तो उसमें सुधार किया जाएगा. 
  • दिए गए नंबरों में अगर कोई गलती हो तो उसमें सुधार किया जाएगा. 
  • अगर कोई सवाल या उसके सेक्शन का नंबर वहां अंकित नहीं है तो प्राप्त नंबरों को सुधारा जाएगा. 

ये भी पढ़ें-JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू, शिफ्ट 1 में बीई, बीटेक पेपर

कम्पार्टमेंटल परीक्षा के कब जारी होंगे परिणाम?

बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि मैट्रिक विशेष परीक्षा और कम्पार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम 31 मई 2025 तक जारी करने का लक्ष्य है. इससे छात्रों को समय पर अपने उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

इस बार बिहार बोर्ड 10वीं में तीन स्टूडेंट ने टॉप किया है- साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा. तीनों स्टूडेंट को 500 में 489 नंबर और 97.80 पर्सेंटेज मिले हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज, 29 मार्च को दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है. 

ये भी पढ़ें-GUJCET 2025: गुजरात सीईटी आंसर-की जारी, 5 अप्रैल तक ऑब्जेक्शन दर्ज करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: