विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 22, 2022

Bihar Board 10th Compartment Exam 2022 Admit Card: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जानें कब होगी परीक्षा

Bihar Board 10th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 का आयोजन 5 मई से 9 मई 2022 तक करेगा. बोर्ड इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड आज जारी करेगा, जिसे छात्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

Read Time: 3 mins
Bihar Board 10th Compartment Exam 2022 Admit Card: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जानें कब होगी परीक्षा
Bihar Board 10th Compartment Exam 2022: 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 5 मई से 9 मई तक होगी.
नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Compartment Exam 2022: बिहार बोर्ड की 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड आज जारी होगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) शुक्रवार को मैट्रिक की कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 देने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड या हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 का आयोजन 5 मई से 9 मई 2022 तक करेगा. बोर्ड यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित करता है जो 10वीं की अंतिम परीक्षा में कुछ विषयों में फेल रहे हैं. बोर्ड ऐसे छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सफल होने का एक और मौका देता है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Board Class 10th Result 2022: बीएसईबी टॉपर्स को मिलेंगे लैपटॉप, नकद सहित ढेर सारे ईनाम

Bihar Board 10th Result 2022: मैट्रिक रिजल्ट में पहले और दूसरे नंबर पर लड़कियों का कब्जा
 

कंपार्टमेंट परीक्षा दो शिफ्ट में
बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 भी दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन दोपहर 1:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा. छात्रों को 15 मिनट पढ़ने का समय दिया जाएगा. कक्षा 10वीं की मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा के प्रैक्टिकल पेपर 29 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच आयोजित किए जाएंगे. 

BSEB 10th Compartment Exam 2022 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

1.बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.

2.बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

3.लॉगिन करने के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.

4.बीएसईबी 10वीं प्रवेश पत्र 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

प्रैक्टिकल परीक्षा में एडमिट कार्ड लेकर जाएं

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं में भी अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं. बिना एडमिट कार्ड के छात्र परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इस वर्ष कंपार्टमेंट कैटेगरी में कुल 4,326 छात्रों को रखा गया है, जिसमें से 2,107 लड़कें और 2,219 लड़कियां हैं. इस साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक, परीक्षा का पास प्रतिशत 79.88 रहा है. 

हेल्पलाइन नंबरः बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र इन नंबरों पर बात कर सकते हैं.

ये हैं- 0612- 2232074, 2232257 और 2232239


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CTET 2024 एडमिट कार्ड जल्द, 7 जुलाई को होगी परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल पर अपडेट्स
Bihar Board 10th Compartment Exam 2022 Admit Card: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जानें कब होगी परीक्षा
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में तिरुवनंतपुरम रहा सबसे आगे, जानें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
Next Article
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में तिरुवनंतपुरम रहा सबसे आगे, जानें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;