 
                                            Bihar Board Class 10th Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को प्रशंसा उपहार भेट करेगा. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में शीर्ष अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को लैपटॉप, नकद पुरस्कार और किंडल ई-बुक रीडर देगा. बता दें कि प्रथम रैंक धारक को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरे रैंक धारक को 50,000 रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा और इसी तरह तीसरे रैंक धारक को 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक मिलेगा.
इसके अलावा, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में चौथी और पांचवीं रैंक हासिल करने वाले छात्रों को 15,000 रुपये और एक लैपटॉप ईनाम स्वरूप दिया जाएगा.  
बीएसईबी मैट्रिक का परिणाम गुरुवार 31 मार्च को घोषित किया गया है. इस वर्ष कुल 12.86 लाख (12,86,971) छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की. 4.24 लाख (4,24,597) छात्र प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी- 5.10 लाख (5,10,441) और तृतीय श्रेणी- 3.47 लाख (3,47,637) प्राप्त करने में सफल रहे. वहीं 6.08 लाख (6,08,861) लड़कियों की तुलना में 6.78 लाख (6,78,110) से अधिक लड़कों ने मैट्रिक परीक्षा पास की.
रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ बीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया. दूसरा स्थान सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से 486 के साथ हासिल किया है. वहीं प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
ये भी पढ़ें ः Bihar Board 10th Result 2022: मैट्रिक रिजल्ट में पहले और दूसरे नंबर पर लड़कियों का कब्जा
Bihar Board 10th Result 2022 : पिछले साल से अधिक रहा पास प्रतिशत, इस साल पास प्रतिशत 79.88 रहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
