Bihar BEd CET 2024 Answer Key : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) ने बिहार बीएड सीईटी 2024 आंसर-की जारी जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. बीएड सीईटी 2024 आंसर-की जारी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. उम्मीदवार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा में अपने संभावित अंकों की गणना करने के लिए अनंतिम आंसर-की का उपयोग कर सकते हैं. बिहार बीएड सीईटी 2024 आंसर-की से अपने स्कोर की गणना करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेंगे. हालांकि गलत उत्तर देने पर अंकों की कटौती नहीं की जाएगी.
जो उम्मीदवार बिहार बीएड सीईटी प्रोविजनल आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. बीएड सीईटी आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को सहायक दस्तावेज जमा करने होंगे. उम्मीदवारों को सहायक दस्तावेज को पीडीएफ प्रारूप में cetbed2024helpdesk@gmail.com पर मेल करना होगा. उम्मीदवार कल यानी 29 जून को आधी रात तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे.
उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और बीएड सीईटी रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाएगी. बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 25 जून को किया गया था. परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए था. बीएड सीईटी 2024 परीक्षा 120 मिनट की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं