CSIR UGC NET New Exam 2024 Date: आज यानी 25 जून को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 (CSIR UGC NET 2024) का आयोजन किया जाना था, लेकिन एनटीए (NTA) ने यह परीक्षा भी रद्द कर दी है. एनटीए ने 21 जून को नोटिस जारी कर बताया कि जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 जो 25 जून से 27 जून 2024 तक आयोजित की जानी थी, उसे अपरिहार्य कारणों से रद्द किया जाता है. जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के आयोजन का रीवाइज्ड शेड्यूल बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 की रीवाइज्ड तारीख अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी. उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में या फिर इस हफ्ते के अंत तक तारीख की घोषणा की जा सकती है.
UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी
एनटीए ने अपने नोटिस में कहा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहें. उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए की हेल्प डेस्क को 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या फिर एनटीए को csirnet@nta.ac.in को मेल पर लिख सकते हैं.
जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता और विज्ञान पाठयक्रमों में पीएचडी में प्रवेश के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. एनटीए द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
यूजीसी नेट यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 18 जून को किया गया था. यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में देशभर के 317 शहरों में आयोजित की गई थी. लेकिन अगले ही दिन यानी 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी गई. शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट 2024 परीक्ष को पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द करने की घोषणा की. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा था कि वह जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा की अगली तारीख जल्द जारी करेगा. एक हफ्ते बीच चुके हैं, लेकिन एनटीए ने अब तक नेट परीक्षा की नई तारीख का ऐलान नहीं किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं