NIOS Class 10th Result 2024 Declared: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट अप्रैल सत्र के लिए घोषित कर दिया है. एनआईओएस के जिन छात्रों ने अप्रैल सत्र की कक्षा 10वीं की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in या results.nios.ac.in पर देख सकते हैं. एनआईओएस 10वीं मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को नामांकन संख्या का प्रयोग करना होगा. एनआईओएस सेकेंडरी परीक्षा काआयोजन 6 अप्रैल से 22 मई 2024 तक किया गया था. स्टूडेंट अपने मार्क्स कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन कम ट्रांसफर सर्टिफिकेट को एनआईओएस के संबंधित क्षेत्रीय केंद्रों से प्राप्त कर सकेंगे.
NIOS Class 10th Result 2024 : डायरेक्ट लिंक
रीवैल्यूशन और रीचेकिंग का मौका
जो स्टूडेंट अपने एनआईओएस 10वीं रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे परिणाम घोषित होने की तिथि से एक महीने के भीतर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के रीवैल्यूशन और रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट रीचेकिंग के लिए स्टूडेंट को प्रति विषय 400 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एनआईओएस 10वीं रिजल्ट की रीवैल्यूशन के लिए छात्रों को प्रति विषय 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा.
UGC NET 2024 परीक्षा कल, 360 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी, नेट परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी
एनआईओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download NIOS Class 10th Result 2024?
एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर पब्लिक एग्जामिनेशन रिजल्ट के चेक रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
नामांकन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
एनआईओएस 10वीम रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब एनआईओएस 10वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं