
Bihar CET-B.Ed Admission 2025: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, दो वर्षीय स्नातक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-B.Ed) और शिक्षा शास्त्री 2025 परीक्षा आयोजित करेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पात्र उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in के माध्यम से CET-B.Ed और शिक्षा शास्त्री 2025-25 के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 27 अप्रैल 2025 है.
कब होगी Bihar CET-B.Ed परीक्षा
बिहार के सभी बी.एड. और शिक्षा शास्त्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24 मई को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को 2 मई से पहले आवेदन शुल्क के साथ अपना सीईटी-बीएड रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करना होगा. रजिस्टर उम्मीदवार 3 से 6 मई तक अपने सीईटी-बीएड आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे और विश्वविद्यालय 18 मई को सीईटी-बीएड 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इससे संबंधित पात्रता, निर्देश, ऑनलाइन प्रक्रिया और विवरणिका उपरोक्त वेबसाइट पर देखें.
Bihar CET-B.Ed 2025 Eligibility: योग्यता
स्नातक डिग्री (10+2+3) और/या विज्ञान या सामाजिक विज्ञान या मानविकी या वाणिज्य में मास्टर डिग्री या 55 प्रतिशत नंबरों के साथ साइंस और मैथ में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता वाले उम्मीदवार कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो साल के बी.एड. कार्यक्रम (सीईटी-बीएड) के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं.
शिक्षा शास्त्री (Educationist) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ संस्कृत (मुख्य विषय के रूप में) के साथ स्नातक की डिग्री (10 + 2 + 3) और 50 प्रतिशत नंबरों के साथ संस्कृत / पारंपरिक संस्कृत शास्त्र में आचार्य में मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
शास्त्री बी.ए. (संस्कृत विषय सहित) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ दो वर्षीय पाठ्यक्रम, आचार्य (प्रथम वर्ष) एम.ए. (संस्कृत) प्रथम वर्ष के लिए परीक्षा (ब्रिज कोर्स) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रतिशत निर्धारण में आचार्य प्रथम वर्ष या एम.ए. प्रथम वर्ष के अंक सहायक नहीं होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं