विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2021

AP EAMCET Counselling 2020: राउंड 2 शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

AP EAMCET काउंसलिंग 2020 राउंड 2 शेड्यूल आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, APSCHE द्वारा जारी किया गया है. उम्मीदवार AP EAMCET काउंसलिंग 2020 राउंड 2 शेड्यूल को apeamcet.nic.in पर चेक कर सकते हैं. दूसरे दौर की आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी, 2021 से शुरू होने जा रही है.

AP EAMCET Counselling 2020: राउंड 2 शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
AP EAMCET Counselling 2020
नई दिल्ली:

AP EAMCET Counselling 2020: AP EAMCET काउंसलिंग 2020 राउंड 2 शेड्यूल आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, APSCHE द्वारा जारी किया गया है. उम्मीदवार AP EAMCET काउंसलिंग 2020 राउंड 2 शेड्यूल को apeamcet.nic.in पर चेक कर सकते हैं. दूसरे दौर की आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी, 2021 से शुरू होने जा रही है.

पहले दौर में इसका भुगतान नहीं करने वाले उम्मीदवारों द्वारा प्रोसेसिंग फीस का भुगतान 11 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी 2021 तक चलेगा. शेड्यूल के अनुसार, जो उम्मीदवार पहले चरण के दौरान  प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं, उन्हें निर्देश दिया जाता है कि वे किसी भी हेल्प लाइन सेंटर से इस दूसरे चरण में अपने प्रमाण पत्र सत्यापित करवाएं और शेड्यूल के अनुसार व्यायाम के विकल्प चुनें.

AP EAMCET Counselling 2020: राउंड 2 शेड्यूल

प्रोसेसिंग फीस का भुगतान (पहले दौर में भुगतान नहीं करने वाले उम्मीदवारों द्वारा) - 11 से 13 जनवरी, 2021 तक.
दस्तावेज़ सत्यापन (रैंक 1 से अंतिम) - 11 से 12 जनवरी, 2021

AP EAMCET 2020 (रैंक 1 से लास्ट) के लिए वेब विकल्पों की प्रविष्टि - 11 से 13 जनवरी, 2021

AP EAMCET  सीट आवंटन 2020 परिणाम- 16 जनवरी, 2021 (शाम 6 बजे)

एक सीट के आवंटन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए 1 चरण में दिए गए विकल्पों पर विचार नहीं किया जाएगा और उम्मीदवारों को विकल्पों का प्रयोग करना होगा. जो उम्मीदवार अपने पिछले आवंटन से संतुष्ट हैं, उन्हें एक बार फिर विकल्प का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करने पर, पंजीकरण संख्या और लॉगिन आईडी नंबर ऐसे सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने या संशोधित मोबाइल नंबर से लैस मोबाइल नंबर के लिए एसएमएस के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, जिनके प्रमाण पत्र डेटा पहले से ही वेब सेवाओं के माध्यम से सत्यापित हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com