AP EAMCET Counselling 2020: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने EAMCET काउंसलिंग 2020 के दूसरे राउंड के लिए ऑप्शन एंट्री शुरू कर दी है.
जो उम्मीदवार आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिसिन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET) में पास हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट apeamcet.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
दूसरे राउंड के लिए ऑप्शन एंट्री विंडो 23 जनवरी तक उपलब्ध होगी. जो उम्मीदवार दिए गए समय के भीतर अपना ऑप्शन दर्ज करेंगे, वे प्रवेश के लिए आवंटित कॉलेजों में अपने आवंटन पत्र और स्वयं रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए योग्य होंगे.
उम्मीदवार ऑनलाइन ऑप्शन में प्रवेश कर सकते हैं, या EAMCET वेबसाइट से मैनुअल ऑप्शन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. APSCHE ने छात्रों से "एक सीट हासिल नहीं करने की निराशा से बचने के लिए अधिक संख्या में ऑप्शन देने" के लिए कहा है.
AP EAMCET Counselling 2020: शुरू हुई राउंड 2 ऑप्शन एंट्री, ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apeamcet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘Candidates Registration' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब ‘Candidates Login' पर क्लिक करें.
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
स्टेप 5- अब साइन इन करें और अपने ऑप्शन चुनें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
AP EAMCET सीट आवंटन एक उम्मीदवार की पसंद के ऑप्शन के अधीन होगा, जो किसी कॉलेज में उपलब्ध रिक्तियों की संख्या और उसके या उसके लिंग, क्षेत्र और श्रेणी के लिए एक कोर्स के आधार पर होगा.
“यदि वैकेंसी Option.No.1 में उपलब्ध नहीं है, तो Option.No.2 को आवंटन के लिए विचार किया जाएगा, यदि वैकेंसी भी ऑप्शन में उपलब्ध नहीं है, नंबर 2, ऑप्शन नंबर 3 को आवंटन के लिए विचार किया जाएगा. '
स्टेटमेन में कहा गया है, "आवंटन अगले रैंक के उम्मीदवार के लिए आगे नहीं बढ़ेगा, जब तक कि उम्मीदवार की सूची पूरी तरह से एक सीट की उपलब्धता के लिए खोज नहीं की जाती है,"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं