विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

Allahabad University Entrance Exam 2022: LLB, LLM और MCOM प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, देखिए टॉपर्स लिस्ट

Allahabad University Entrance Exam 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम की प्रवेश परीक्षा के नतीजें जारी कर दिए हैं.

Allahabad University Entrance Exam 2022: LLB, LLM और MCOM प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, देखिए टॉपर्स लिस्ट
Allahabad University Entrance Exam 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने LLB, LLM और MCOM प्रवेश परीक्षा के नतीजे किए जारी
नई दिल्ली:

Allahabad University Entrance Exam 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम की प्रवेश परीक्षा के नतीजों को जारी कर दिया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने चौथे दिन रविवार को LLB, LLM और MCOM प्रवेश परीक्षा के नतीजों की घोषणा की है. पहले दिन यूनिवर्सिटी ने आईपीएस कोर्सों के सभी 12 कोर्सों के नतीजे जारी किए थे. वहीं दूसरे दिन पीजीएटी-2 (PGAT-2) और तीसरे दिन पीजीएटी-2 (PGAT-2) के दस अन्य कोर्सेज का रिजल्ट जारी किया था. वहीं चौथे दिन पीजीएटी-1 (PGAT-1) के 2 एलएलएम और एमकॉम और एलएलबी नतीजों को जारी किया है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम प्रवेश परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से देख और डाउनलोड कर सकते हैं. 

DU में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

Allahabad University Entrance Exam 2022: टॉपर्स के नाम

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की एलएलबी प्रवेश परीक्षा में बिहार के सिवान की उमा कुमारी दुबे ने टॉप किया है, उन्हें कुल 300 में 214 अंक मिले हैं. उमा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता स्व. कौशलेंद्र दुबे रांची सिविल कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. एलएलबी प्रवेश परीक्षा में दूसरे स्थान पर अमन प्रजापति रहे हैं, उन्हें 208 अंक प्राप्त हुए हैं. एलएलबी प्रवेश परीक्षा में तीसरे स्थान पर रूशाली मिश्रा का नाम है,  उन्हें प्रवेश परीक्षा में 206 अंक मिले हैं. 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की एलएलएम प्रवेश परीक्षा में हृदेश अव्व्ल रहे हैं. उन्हें 214 अंक मिले हैं. हृदेश ने बताया कि पिता जय प्रकाश पटेल किसान हैं और मां हाउस वाइफ. हृदेश ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी पूरी की है. वह पीसीएस जे की तैयारी कर रहे हैं. इसी परीक्षा में अपूर्व सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं उन्हें 212 अंक मिला है जबकि 206 अंक के साथ श्रृति सिंह तृतीय स्थान पर रही हैं. 

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, परीक्षा 28 अगस्त को

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की एमकाम परीक्षा में बनारस के आदित्य प्रजापति का नाम पहले नंबर है. उन्हें 190 अंक प्राप्त हुए हैं. उनके पिता धीरज कुमार प्रजापति व्यवसायी हैं. आदित्य ने बीकाम की पढ़ाई बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी से की है. एमकाम में दूसरे स्थान पर अंशिता सिंह और शुभि ओझा दोनों हैं. अंशिता सिंह और शुभि  को 184 अंक मिले हैं. इस प्रवेश परीक्षा में तीसरे स्थान पर अंकज कुमार गुप्त का नाम है, उन्हें 180 अंक मिले हैं. 

CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपाटर्मेंट परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम डे गाइडलाइन जान लें

Allahabad University Entrance Exam 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट जानें

1. सबसे पहले उम्मीदवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.aupravesh2022.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर लिस्ट ऑफ एप्लीकेशन फॉर्म से अपना कोर्स चुनें.

3. अगले वेबपेज पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. 

4. ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

5.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.

Asia Cup 2022 : विराट कोहली और बाबर आज़म नहीं, इन दो बल्लेबाज़ों के बीच होगी ज़बरदस्त टक्कर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com